Mehndi Tips: हफ्तों नहीं छूटेगी शादी की मेहंदी, दुल्हन मेहंदी से पहले और बाद में अपनाएं ये ट्रिक्स
इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि शादी की मेहंदी का रंग ऐसा चढ़े की जल्दी ना उतरे तो उसके लिए कुछ ट्रिक्स इस्तेमाल करें. आपको बताते हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स, जिससे आप अपनी मेहंदी के रंग को और डार्क कर सकती हैं.
long lasting Mehndi Tips: शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में दुल्हन के साथ-साथ महिलाओं को भी मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है और ये शुभ भी माना जाता है. महिलाओं के सोलह श्रृंगार में मेहंदी का खास स्थान है, लेकिन कई महिलाओं को बाजार की केमिकल वाली मेहंदी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मेहंदी से उम्मीद
कई महिलाओं को मेहंदी इतनी पसंद होती है कि वह अपने हाथों में मेहंदी लगाने का बस मौका ढूंढती है और उम्मीद भी करती हैं कि उनकी मेहंदी का रंग खूब गहरा रचे. खासतौर पर दुल्हन को अपनी मेहंदी से उम्मीदें होती हैं. आइए जानते हैं कि कैसे मेहंदी के रंग को और गहरा किया जा सकता है?
मेहंदी लगाने से पहले ये करें
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता, तो आप मेहंदी लगाने से पहले हाथ धोकर नीलगिरी का तेल लगाएं. नीलगिरी का तेल हाथों को गर्म करता है, जिससे मेहंदी का स्टेन काफी आसानी से चढ़ जाता है.
हाथों में क्रीम बिल्कुल ना लगाएं
मेहंदी लगाने से पहले आप अपने हाथों में क्रीम बिल्कुल ना लगाएं. अगर आप कोई गाढ़ी क्रीम लगा लेंगी, तो मेहंदी का रंग नहीं चढ़ेगा. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं किसी वजह से आपके हाथ में किसी तरह की चिकनाई ना हो.
लौंग के धुएं से सेकें
जब आपके हाथों में मेहंदी लगी हुई हो, तो आप तवे पर थोड़ी सी लौंग ड्राई रोस्ट करें और उसके धुएं से हाथों को सेकें. कुछ लोग यह स्टेप मेहंदी का रंग चढ़ने के बाद भी करते हैं, लेकिन आप इसे मेहंदी लगे होने के समय भी कर सकती हैं. इस स्मोक से मेहंदी का रंग और भी ज्यादा गहरा चढ़ेगा.
नींबू और शक्कर का घोल
मेहंदी लगे होने पर आप नींबू और शक्कर का घोल भी उसपर लगा सकती हैं. ताकि मेहंदी चिपकी रहे. खासतौर पर ध्यान रखें कि नींबू का रस बस कुछ ही बूंद डालें वर्ना मेहंदी का रंग हल्का भी हो सकता है.
किन स्टेप्स को करें फॉलो?
अगर आपकी मेहंदी का रंग ज्यादा गहरा नहीं आया है, तो आप कोई भी दर्द निवारक बाम अपने हाथ पर घिस लीजिए. इससे कुछ ही घंटों में मेहंदी का रंग थोड़ा और गहरा हो जाएगा. हालांकि, आप अपने हाथों में बहुत ज्यादा दर्द निवारक बाम ना घिसें.
ध्यान रखें ये बात
अगर आप ज्यादा बाम लगाएंगे तो आपके हाथ में जलन भी हो सकती है. दरअसल, केमिकल वाली मेहंदी का रंग बहुत ज्यादा चढ़ता है. ऐसे में अगर केमिकल वाली मेहंदी लगाते वक्त हाथ पर कोई बाम लगा लिया जाए, तो उससे रिएक्शन भी हो सकता है.
कब साबुन से धोएं हाथ?
मेहंदी रचने के बाद कम से कम 5-6 घंटों तक साबुन ना लगाएं, वरना आपकी मेहंदी का रंग गहरा नहीं होगा. अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी शादी की मेहंदी का रंग ऐसा चढ़ेगा कि जल्दी उसका रंग नहीं उतरेगा.
Disclaimer: यहां दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.