नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराते प्रधानमंत्रियों की ये तस्वीरें - Independence Day Photos

Indian PM Flag Hoisting: 15 अगस्त 1947 भारत के इतिहास का सबसे स्वर्णिम दिन. साल 2024 में पूरा भारतवर्ष आजादी का 78वां वर्षगांठ बनाने जा रहा है. आजादी के बाद से भारत को अब तक 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवा दी है. लेकिन इन 15 में से केवल 9 प्रधानमंत्री ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने एक साल या उससे ज्यादा बार आजादी के पर्व पर लाल किला की प्राचीर से झंडा फहरा सके हैं. आइए जानते हैं उन सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में.

राहुल मिश्रा Tue, 13 Aug 2024-6:11 pm,
1/11

नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराते प्रधानमंत्रियों की ये तस्वीरें - Independence Day Photos

2/11

जवाहरलाल नेहरू

भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने लगातार 17 बार आजादी के पर्व पर झंडा फहराया है. सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड भी पं. नेहरू के ही नाम दर्ज है. 

3/11

इंदिरा गांधी

दूसरे नंबर पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम आता है. इन्होंने कुल मिलाकर 16 बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया है. 

4/11

नरेंद्र मोदी

साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी इस साल 11वीं बार झंडा फहराएंगे. इसके साथ ही वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोंड़ेंगे.

5/11

मनमोहन सिंह

साल 2004 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह ने लगातार 10 बार झंडा फहराया था. इस साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार झंडा फहराकर इनको पीछे छोड़ने जा रहे हैं. 

6/11

अटल बिहारी वाजपेयी

भारत के इतिहास के अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 6 बार झंडा फहराया था. 1996 ंमें 13 दिनों तक पद पर रहने के बाद साल 1998 से 2004 तक वह दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे. 

7/11

राजीव गांधी

राजीव गांधी कांग्रेस के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं. जिन्होंने सिर्फ 5 बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया है. हालांकि सिर्फ  5 बार झंडा फहराने वाले कांग्रेस के एक और प्रधानमंत्री रहे हैं. 

8/11

पी. वी. नरसिम्हा राव

साल 1991 में भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले पी. वी. नरसिम्हा राव ने भी स्वतंत्रता दिवस पर सिर्फ पांच बार ही झंडा फहराया है. राजीव गांधी के ये दूसरे ऐसे कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे. जो सिर्फ पांच बार ही झंडा फहरा सके थे.  

9/11

मोरारजी देसाई

1977 से 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे मोरारजी देसाई ने 15 अगस्त के दिन लाल किले से सिर्फ 2 बार झंडा फहराया है. हालांकि सिर्फ दो बार तक झंडा फहराने वाले वह देश के दूसरे ही प्रधानमंत्री थे. 

10/11

लाल बहादुर शास्त्री

भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने लाल बहादुर शास्त्री ने साल 1964 में भारत के पीएम के रूप में शपथ ली थी. वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने सिर्फ दो बार ही झंडा फहराया था. 

11/11

पीएम मोदी करेंगे बराबरी

लगातार 11वीं बार झंडा फरहराने के साथ पीएम मोदी इंदिरा गांधी के लगातार 11 बार झंडा फहराने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इसके बाद लगातार सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड भारते पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के नाम है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link