जुलाई में भी आता है वैलेंटाइन वाला Kiss Day, लाइफ में प्यार-रोमांस बचाने

वैसे तो प्‍यार का महीना फरवरी को कहा जाता है. फरवरी में ही वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है. इस वीक में ही 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. इस खास दिन को अब दुनियाभर में अपनाया जा चुका है.

अमितेश पांडेय Fri, 05 Jul 2024-5:34 pm,
1/13

क्‍या है इतिहास

मान्यता है कि रूस में पहले के समय में शादी के दौरान किस करने की परंपरा थी. 

2/13

ऐसे हुई शुरुआत

फ्रांस और रूस की इसी परंपरा से किस डे का सिलसिला शुरू हुआ. लोग अपने पार्टनर के प्रति फीलिंग्स जाहिर करने के लिए और प्यार का इजहार करने के लिए किस करते हैं.

3/13

प्‍यार का इजहार

जब प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को किस करते हैं तो इससे न केवल वह अपने प्यार का इजहार करते हैं, बल्कि इससे प्यार और भी गहरा हो जाता है.  

 

4/13

प्रेमी जोड़े के लिए खास

एक-दूसरे की भावनाएं समझना आसान हो जाता है. प्रेमी जोड़े के जीवन में किस डे का बहुत ज्‍यादा महत्‍व है. 

5/13

फीलिंग्‍स में मददगार

प्रेमी जोड़े कई बार अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते तो ऐसे में किस आपकी सारी फीलिंग्स पार्टनर को बताने में मदद करता है. 

6/13

दुख कम किया जा सकता है

कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के माथे पर किस करता है तो इससे न केवल दुख को कम किया जा सकता है. 

7/13

उदासी दूर होती है

एक किस से उदासी को भी दूर किया जा सकता है. ​किस करने से व्यक्ति को दिनभर के तनाव और थकान से छुटकारा मिलता है और दिल खुश रहता है.

8/13

यह भी वजह

जानकारों का कहना है कि किस करने से ब्लड फ्लो तेजी से बढ़ता है. 

9/13

बीमारियों का जोखिम कम

किस करने से कई बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है.  

10/13

कोर्टिसोल लेवल

Kiss करने से कोर्टिसोल लेवल काम होता है. इससे इंसान तनाव मुक्त महसूस करता है. 

11/13

ऑक्‍सीटोसिन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीटोसिन एक केमिकल है, जो तब रिलीज होता है जब आप किसी के साथ किस करते हैं. 

12/13

स्ट्रेस कम होता है

अगर आपको एंजाइटी की दिक्‍कत है तो किस करने से एंजाइटी से छुटकारा मिलता है.  

13/13

ब्‍लड फ्लो बढ़ जाता है

किस करने से दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं जिससे ब्लड फ्लो भी बढ़ने लगता है. इससे तनाव कम होता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link