बृजभूषण शरण सिंह के परिवार में कौन-कौन, बेटा-बेटी से लेकर दामाद तक सब दमदार ओहदों पर काबिज

May 02, 2024, 14:42 PM IST
1/10

कैसरगंज लोकसभा सीट

लोकसभा चुनाव में यूपी की जिन सीटों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें कैसरगंज सीट भी शामिल है. 

 

2/10

वजह है यहां से सिटिंग बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की 2024 में उम्मीदवारी का. बीजेपी ने नामांकन के एक दिन पहले तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

 

3/10

कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सिटिंग सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस बार शायद चुनावी मैदान में नजर नहीं आएंगे. 

 

4/10

बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा

सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. 

 

5/10

बृजभूषण शरण परिवार

आइए जानते हैं बृजभूषण शरण सिंह के अलावा उनके परिवार में कौन-कौन है और वह क्या कर रहे हैं. 

 

6/10

पत्नी केतकी सिंह

बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी का नाम केतकी सिंह है. दोनो की परिवार की मर्जी से 11 जून 1981 को शादी हुई थी. 

 

7/10

तीन बेटे

बृजभूषण शरण सिंह के तीन बेटे और एक बेटी हैं. जिसमें एक शक्ति सिंह की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बड़े बेटे प्रतीक भूषण और करण भूषण सबसे छोटे हैं. 

 

8/10

प्रतीक भूषण

प्रतीक भूषण पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं. वह गोंडा सदर से मौजूदा भाजपा विधायक हैं. वह 2017 में भी यहां से विधायक चुने गए थे. 

 

9/10

करण भूषण

करण भूषण उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं.करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

 

10/10

शालिनी सिंह

बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह आर्टिस्ट हैं. उनकी शादी बिहार के राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले विशाल सिंह से हुई. वह NAFED के चेयरमैन हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link