जब माइनस में पहुंचा पारा तो शिखर पर पहुंच गई बाबा के भक्तों की आस्था, तस्वीरों में देखें नजारा

पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है तो मैदानी इलाकों में बारिश ने गलन शुरू कर दी है. इसी बीच बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे भक्तों को आसमान ने सफेद सौगात दी.

1/11

शीतकाल के लिए अब बाबा केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं. उससे पहले यहां पहुंचे श्रद्धालुओं दर्शन के साथ बर्फबारी भी देखने को मिली.

 

2/11

केदारनाथ में रात से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. बाबा के दर पर बर्फ ने सफेद चादर बिछा दी है. 

3/11

अचानक हुई बर्फबारी को कुछ श्रद्धालुओं ने तो खूब एन्जॉय किया और तस्वीरें खिंचवाईं.

4/11

वहीं कुछ श्रद्धालु खुद को ठंड से बचाते नजर आए. हालांकि उनकी आस्था पर ये बर्फबारी कहीं से भी भारी नहीं पड़ रही थी.

5/11

हाल ही में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथियां निश्चित की गई है. 

6/11

इसके अलावा बाबा तुंगनाथ और मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने की भी तिथियां घोषित की गई हैं. जिसके चलते यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं. 

7/11

केदारनाथ के अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई. 

8/11

मुनस्यारी के ऊंचे इलाके पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी, नागनी धुरा सहित आसपास की जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी हुई. मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकार्ड किया गया. 

 

9/11

घरों की छतों समेत कई जगह बर्फ की परत जम गई है. जिस वजह से केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं. 

10/11

धाम में दो इंच तक हुई बर्फबारी से केदारनगरी सफेद नज़र आ रही है. बर्फबारी के कारण ठंड भी बढ़ गई है.

11/11

सीजन की यह दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link