बड़े-बड़े केस सॉल्व करने वाली ASP टिंकी की मौत पर भावुक हुई मुजफ्फरनगर पुलिस, देखें PHOTOS

एएसपी टिंकी पिछले 6 वर्षों से मुजफ्फरनगर डॉग स्क्वाड में तैनात थी और बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 03 Nov 2020-7:10 pm,
1/6

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने ट्वीट कर टिंकी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ''ASP क्युटिक्स/टिंकी के देहांत पर आज उन्हें मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की गई.'' 

2/6

एसएसपी अभिषेक यादव ने लिखा, ''गत 6 वर्षों में टिंकी ने 47 से अधिक हत्या, लूट, चोरी जैसे संगीन अपराधों का खुलासा किया व निरंतर पुलिस बल के एक सर्वोच्च कर्मी की तरह अपने फर्ज के प्रति कार्यरत रहीं.''

3/6

मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ''ASP क्यूटिक्स/टिंकी मानव गन्ध पर कार्य करती थीं, जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद मुजफ्फरनगर के हत्या, लूट व संगीन धाराओं के 47 अभियोगों का तथा जनपद शामली के 02 हत्या के अभियोगों का भी खुलासा किया गया.'' टिंकी की आंतों में इन्फेक्शन था जिसकी वजह से मौत हुई.

 

4/6

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में जांबाज डॉग टिंकी को एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सिटी राजेश द्विवेदी और पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई.

5/6

पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने टिंकी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बंदूकों से सलामी देकर अंतिम विदाई दी. वह मानव गंध सूंघकर पल भर में किसी भी संगीन घटना का खुलासा करने में माहिर थीं. पुलिस विभाग में टिंकी को एएसपी की रैंक हासिल हुई थी.

6/6

मुजफ्फरनगर पुलिस के मुताबिक, जर्मन शैफर्ड नस्ल की मादा डॉग टिंकी ने अपने कार्यकाल में हत्या, लूट, चोरी समेत कई बड़ी से बड़ी घटनाओं का खुलासा किया था. टिंकी ने कुल 47 घटनाओं का खुलासा किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link