Maa Katyayani: शादी नहीं हो पा रही है, नवरात्रि में करें ये अचूक उपाय, माता कात्यायनी की बरसेगी कृपा
Maa Katyayani Puja Vidhi: माता का ये स्वरूप हमेशा से संयम और साधना का प्रतीक रहा है. मां कात्यायनी इस रूप में चमकीला और तेजमय दिखती हैं.
जल्दी ही विवाह के योग बनते हैं
मां कात्यायनी की पूजा करने से जल्दी ही विवाह के योग बनते हैं और मनचाहा जीवनसाथी का वरदान मिलता है. द्वापर युग में श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए गोपियों ने माता कात्यायनी की ही आराधना की थी.
महर्षि कात्यायन की पुत्री
महर्षि कात्यायन की पुत्री मां कात्यायनी मां दुर्गा का छठा स्वरूप हैं जिनकी पूजा और कुछ उपाय कर जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ विशेष उपायों के बारे में.
मनोकामना पूर्ति
मां कात्यायनी की पूजा कर मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है. इसके लिए गोबर के उपले या कंडे जलाकर लौंग व कपूर की आहुति देने से लाभ होता है.
शहद का भोग
माता कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से जीवन में आ रही बाधाओं का नाश होता है. सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
शीघ्र विवाह
विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो मां कात्यायनी की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करें. माता कात्यायनी के मंदिर में श्रृंगार और पूजन से जुड़ी सामग्री का दान करें.
शीघ्र विवाह का आशीर्वाद
माता कात्यायनी से शीघ्र विवाह का आशीर्वाद पाने के लिए एक विशेष मंत्र का जाप करें. इससे विवाह के योग बनेंगे.
मंत्र है- चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना । कात्यायनी च शुभदा देवी दानवघातिनी ॥
धन प्राप्ति
इस कभी भी दिन में एक नारियल और साथ में लाल, पीले और सफेद रंग का एक एक फूल लेकर माता को अर्पित करें.
नारियल
नवमी तिथि की शाम को इन सभी फूलों को नदी में बहा दें. नारियल पर लाल कपड़ा लपेटें और तिजोरी या फिर अलमारी में अच्छे रख दें. इससे धन-धान्य की घर में कभी कमी नहीं होगी.
तरक्की
नौकरी व व्यवसाय में अगर उन्नति चाहिए तो मिट्टी के दो दीपक में कपूर जलाएं और फिर सरसों के तेल का दीपक बनाएं. इसे माता कात्यायनी की आरती उतारें. तरक्की मिलेगी.