Challan for Noise Pollution: ईयर फोन से म्यूजिक बजाने तक... अब तगड़ा ट्रैफिक चालान, जानें किस पर कितना जुर्माना

आज के दौर में हर कोई अपने पास गाड़ी रखने की सोचता है. गाड़ी रखने के साथ ही लोगों को ड्राइविंग के वक्त गाने सुनने का भी बड़ी शौक है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ सड़क के नियम.

पूजा सिंह Dec 04, 2024, 14:24 PM IST
1/10

Challan for Noise Pollution: आज के दौर में हर किसी को अपने पास गाड़ी रखने का शौक है. हालांकि, कई बार अपनी इनकम को देखते हुए लोग गाड़ी नहीं खरीदते, लेकिन जिनकी इनकम अच्छी खासी होती है वो खरीदते हैं. 

2/10

खुद की गाड़ी का शौक

जितना शौक लोगों को बढ़ती भीड़ भाड़ से बचने के लिए खुद के ट्रांसपोर्ट से सफर करने का है, उतना ही लोगों को बोरियत से बचने के लिए ड्राइविंग के समय गाना सुनना भी पसंद है.

3/10

ड्राइविंग के समय गाना सुनना

कई बार ऐसा होता है कि लोग ड्राइविंग के समय गाना सुनने लगते हैं और उसी में मस्त हो जाते हैं. कई बार तो रेड लाइट भी क्रॉस कर देते हैं और तो और ओवर स्पीड में चलने लग जाते हैं.

4/10

सड़क के नियम

अगर आप भी ड्राइविंग के समय ऐसा कुछ करते हैं तो आपको गाड़ी चलाते समय कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए. आपको ये सड़क के नियम पता होने चाहिए. 

5/10

तेज आवाज में गाना सुनना

अगर आप ड्राइविंग के समय गाड़ी में तेज आवाज में गाने सुनने के शौकीन हैं तो आपको ये नियम जरूर पता होने चाहिए. जी हां, आपको पता होना चाहिए कि ऐसा करके आप खतरे में पड़ सकते हैं.

6/10

कट सकता है चालान

कई बार आप गाना सुनने में मस्त हो जाते है और आप भूल जाते है कि आपकी गाड़ी कितनी स्पीड में दौड़ रही है जिस वजह से आपका चालान कट जाता है. देश में सड़क से जुड़े हुए कई सारे नियम है जिनमें से ये भी एक है.

7/10

ड्राइविंग के समय गाना सुनें या नहीं?

हालांकि, अगर आप ड्राइविंग के समय गाना सुनने के शौकीन हैं तो आप सुन सकते हैं, लेकिन कम आवाज के साथ ताकि आपके अगल बगल में चलने वाले गाड़ियों को दिक्कत न हो. साथ ही आपको भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

8/10

मोटर व्हीकल एक्ट में नियम

आजकल सड़क दुर्घटना बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ड्राइविंग को लेकर कई सारे नियम बनाए हैं, जो मोटर व्हीकल एक्ट में आता है.

9/10

खतरे में आ सकते हैं आप

मोटर व्हीकल एक्ट के 39/192 के हिसाब से अगर आप सड़क पर प्रेशर हॉर्न बजाते हैं, तो आपका चालान कट सकता है. जिसकी रकम 10,000 रुपए हो सकती है. कई बार लोग गाड़ी के हॉर्न को बदलवा देते हैं. हालांकि, ऐसा करना आपको खतरे में डाल सकता है. 

10/10

क्या कहता है नियम?

साइलेंस जोन में प्रेशर हॉर्न बजाने से आपका 2000 रुपए का चालान कट सकता है. सड़क नियम के मुताबिक, ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन यूज करना भी सड़क नियम के खिलाफ है. हालांकि, आप ड्राइविंग के समय नेविगेशन के लिए मोबाइल फोन यूज कर सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link