आने वाली है पीएम किसान की 17वीं किस्त, आपके खाते में 2000 आएंगे या नहीं फटाफट चेक कर लें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसान बेसब्री से कर रहे हैं. 18 जून को पीएम मोदी वाराणसी में किस्त के 2000 रुपये जारी करेंगे. देखें आपको इसका फायदा मिलेगा या नहीं.
पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर खुशखबरी है. योजना की 17वीं किस्त का इंतजार खत्म होने जा रहा है.
कब आएगी 17वीं किस्त?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 को वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे.
करोड़ों किसानों को फायदा
देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 17वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेज दी जाएगी.
जरूरतमंद किसानों को लाभ
केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद किसानों के लिए पीएम किसान योजना चलाई जा रही है. 28 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था.
6 हजार की मदद
योजना से साल में 6 हजार रुपये पात्र किसानों को मिलते हैं. यह पैसा 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में भेजा जाता है.
पीएम किसान वेबसाइट
इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.
यहां करें क्लिक
इसके बाद आपको यहां पर 'Know Your Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
डिटेल्स भरें
इसके बाद यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें.
स्टेटस
इसके बाद गेट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. प्रोसेस पूरी करने के बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएगा.
किस्त मिलेगी या नहीं
जहां आप देख सकते हैं कि किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं.