Independence Day 2024: इंदिरा की बराबरी और नेहरू से मुकाबला, लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराते ही पीएम बनाएंगे कई रिकॉर्ड
15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसी दिन 200 साल के बाद देश को आजादी मिली थी. हर साल 15 अगस्त को भारतीय धूमधाम से जश्न मनाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से झंडा फहराएंगे. ऐसा करते ही पीएम मोदी के नाम एक कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसी दिन 200 साल के बाद देश को आजादी मिली थी. हर साल 15 अगस्त को भारतीय धूमधाम से जश्न मनाते हैं.
11वीं बार फहराएंगे तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार झंडा फहराएंगे. ऐसा करते ही पीएम मोदी के नाम एक कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा.
पूर्व पीएम को छोड़ेंगे पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री बनेंगे, जिसके नाम लालकिले से सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड होगा. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. जिन्होंने लगातार 10 बार लाल किले से तिरंगा फहराया है.
नेहरू के नाम रिकॉर्ड
लालकिले की प्राचीर से सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है. उन्होंने 1947 से 1963 तक रिकॉर्ड 17 बार लालकिले से झंडा फहराया है.
इंदिरा गांधी
लालकिले से सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने के नंबर में दूसरा स्थान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का है. उन्होंने 1966 से 1976 और 1980 से 1984 तक कुल 16 बार लालकिले से झंडा फहराया. उनके नाम लालकिले से 11 बार लगातर भाषण देने का रिकॉर्ड है.
मनमोहन सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साल 2004 से 2013 तक लगातार 10बार लालकिले से झंडा फहराया था. जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे छोड़ते हुए 11वीं बार तिरंगा फहराएंगे.
थीम
78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत' रखी गई है. पिछले साल की थीम 'नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट' थी. सरकार का लक्ष्य भारत को आजादी के 100 साल पूरे होने पर विकसित देश बनाने का है.
सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम स्वतंत्रता दिवस पर सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड है, जिसकी औसत अवधि 82 मिनट है. जो भारत के इतिहास में किसी भी अन्य प्रधान मंत्री की तुलना में सबसे ज्यादा है.
18 हजार लोग करेंगे शिरकत
लालकिले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में 18 हजार लोग शिरकत करेंगे. इनको 11 कैटेगरी में बांटा गया है. जिनमें 4 हजार खास मेहमान किसान, युवा, गरीब, महिला वर्ग से होंगे. केंद्र सरकार ने यूपी की 8 महिलाओं को भी 15 अगस्त पर लालकिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. इसके अलावा देश भर से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों का चयन भी किया गया है.