इस दिन से बदलने वाली है मंगल और शुक्र की चाल, इस राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक नुकसान

Rahsifal: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल को बहुत महत्तवपूर्ण माना जाता है. आने वाल 18 अगस्त से मंगल और शुक्र ग्रह की चाल बदलने वाली है. इन दोनों ग्रहों को महत्तवपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इनकी चाल बदलने से कई राशि के जातकों पर इसका असर पड़ता है.

Jul 30, 2023, 18:26 PM IST
1/9

धनु राशि

धनु राशि के लोगों को मान-सम्मान मिल सकता है. पढ़ने-लिखने में रुचि रखने वाले लोगों को सफलात मिल सकती है. इसके साथ ही निजी जीवन भी सुखद रहेगा. लोगों को आर्थिक लाभ भी हो सकता है. 

 

2/9

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए यह समय भागदौड़ भरा रहेगा. शैक्षिक कार्यों में रुचि रखने वाले को सफलता मिल सकती है. लोगों के लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं. इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है.

3/9

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. इन लोगों को अपने गुस्से पर संयम रखने की जरूरत है. इससे बनते काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही लोगों को करियर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इन लोगों का बड़े अधिकारियों से संपर्क हो सकता है. 

 

4/9

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों को शुभ समाचार मिल सकते हैं. यह समाचार नौकरी में प्रमोशन व्यापार में लाभ और सामाजिक जीवन में ख्याति से संबंधित हो सकते हैं. इसके साथ ही धन के भी संयोग बन रहे हैं. 

 

5/9

सिंह राशि

इन लोगों को परिवार के साथ जश्न मनाने का मौका मिलेगा. यह लोग जिम्मेदार होने के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन और करियर दोनों में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. साथ ही लोगों को धार्मिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिल सकता है.

6/9

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह समय अनुकूल हो सकता है. यह लोग विदेश यात्रा कर सकते हैं. इन लोगों के लिए विदेश जाने के योग बन रहेंगे. साथ ही लोगों को माता-पिता का साथ भी मिलेगा. 

 

7/9

मिथुन राशि

इस राशि के लोगों का मन व्यथित रह सकता है. इन लोगों को धैर्य से काम लेने की जरूरत है. साथ ही लोगों को लड़ाई-झगड़ों से दूर रहना चाहिए. नौकरी करने वाले लोगों के स्थान में बदलाव हो सकता है.

 

8/9

वृष राशि

वृष राशि वालों के समय थोड़ा कठिन हो सकता है. इन लोगों को व्यापर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. व्यावसायिक फैसले लेते वक्त इन लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.

9/9

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को संयम से काम लेना चाहिए. इन लोगों को गुस्सा करने से बचना चाहिए और दूसरों से प्यार से बात करनी चाहिए. क्रोध करने से इन लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. साथ ही इन लोगों के लिए नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link