`साबरमती रिपोर्ट` समेत बॉलीवुड की ये 10 फिल्में रही हैं विवादों का हिस्सा

फिल्म `साबरमती रिपोर्ट` रिलीज हो चुकी है और दर्शक इसे देख रहे हैं. यह फिल्म गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है और विवादों में घिर गई है. आइए आपको बॉलीवुड की ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो विवादों में घिरी रहीं.

1/10

साबरमती रिपोर्ट

 bollywood  bollywood

इस महीने मुंबई में एक कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. कार्यक्रम के दौरान, अभिनेता विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म में काम करने को लेकर धमकियां मिलीं. दरअसल ये फिल्म गोधरा ट्रेन जलने पर आधारित है. धमकियों के बावजूद, विक्रांत ने कहा कि फिल्म में तथ्यों को बताया गया है.

 

2/10

केरल स्टोरी

bollywood bollywood

केरल स्टोरी पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाएं धर्म बदलने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए मजबूर की जाती हैं. यह फिल्म "लव जिहाद" पर आधारित है. 

3/10

द कश्मीर फाइल्स

bollywood bollywood

फिल्म 2022 में आई थी. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म 1990 में कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के इर्द-गिर्द केंद्रित है. यह पलायन और उससे जुड़ी घटनाओं  को नरसंहार के रूप में दर्शाती है. 

4/10

पठान

फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी.फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी एक्टिंग की है. ये फिल्म भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही थी. 

5/10

पद्मावत

2018 में आई इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा लिखे पद्मावत पर ये फिल्म आधारित थी. इसमें दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई . रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था.

6/10

राम-लीला

ये फिल्म 2013 में आई थी. जिसे संजय लीला भंसाली ने लिखा और निर्देशित किया था. इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म विलियम शेक्सपियर के रोमियो और जूलियट पर आधारित है. फिल्म की रिलीज पर शुरू में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी. बाद में फिल्म का नाम बदला गया. 

7/10

ओह माय गॉड!

ये फिल्म साल 2012 में आई थी. फिल्म में सटायर है, कॉमेडी है और ड्रामा है. फिल्म की कहानी गुजराती नाटक कांजी विरुद्ध कांजी पर आधारित है. फिल्म  एक अन्य फिल्म द मैन हू सूड गॉड से प्रेरित थी. फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती के साथ-साथ ओम पुरी, गोविंद नामदेव, पूनम झावर, पूजा गुप्ता और महेश मांजरेकर  ने काम किया है.

8/10

उड़ता पंजाब

उड़ता पंजाब फिल्म साल 2016 में आई थी. फिल्म में पंजाब में युवा आबादी द्वारा नशीली दवाओं के सेवन को दर्शाया गया है. फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने काम किया है.

9/10

द डर्टी पिक्चर

ये फिल्म साल 2011 में आई थी. फिल्म अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी. ये फिल्म भी विवादों में रही थी.

10/10

माई नेम इज़ खान

ये फिल्म 2010 में आई थी. जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया . इसमें शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे. फ़िल्म में मुस्लिम शख्स रिज़वान खान अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने निकल जाता है. फिल्म में11 सितंबर के हमलों के बाद इस्लामोफोबिक भेदभाव के बारे में बताया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link