कौन है लोकसभा चुनाव में यूपी की सबसे अमीर प्रत्याशी, 780 करोड़ की संपत्ति पूर्वांचल से पेरिस तक फैली

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा ने टिकट देकर राजनैतिक पारा चढ़ा दिया है. राजपूतों के दबदबे वाली इस सीट पर लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है.

Mon, 29 Apr 2024-11:36 pm,
1/8

कौन है लोकसभा चुनाव में यूपी की सबसे अमीर प्रत्याशी, 780 करोड़ की संपत्ति पूर्वांचल से पेरिस तक फैली

2/8

धनंजय सिंह की पत्नी

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा ने टिकट देकर राजनैतिक पारा चढ़ा दिया है. राजपूतों के दबदबे वाली इस सीट पर लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. 

 

3/8

श्रीकला रेड्डी की प्रॉपर्टी

इस सीट पर बीजेपी से कृपाशंकर सिंह प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है. आज इस लेख में हम बसपा प्रत्याशी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी की प्रॉपर्टी के बारें में जानेंगे. 

 

4/8

6.71 करोड़

श्रीकला रेड्डी अपने नामांकन के समय चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति के बारें में जानकरी दे चुकी है. हलफनामें के अनुसार श्रीकला रेड्डी के पास 6.71 करोड़ से ज्‍यादा चल संपत्ति है.

 

5/8

780 करोड़

इसके अलावा श्रीकला रेड्डी के पास 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिस पर उनका मालिकाना हक है. 

6/8

गांव की सरपंच

श्रीकला गहनों की भी शौकीन हैं. उनके पास 1.74 करोड़ के गहने हैं. श्रीकला रेड्डी अपने गांव की सरपंच भी रह चुकी है. 

 

7/8

नामी बिजनेस परिवार

श्रीकला रेड्डी  दक्षिण भारत के नामी बिजनेस परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं. इनके पिता जी के. जितेंदर रेड्डी निप्‍पो बैट्री जैसी कंपनियों के मालिक हैं, इनका परिवार देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में आता है.

8/8

पेरिस में शादी

धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी ने 2017 में पेरिस में आयोजित भव्‍य समारोह में शादी रचाई थी. इस शादी में नेता से लेकर तमाम बड़े अभिनेता तक शामिल हुए थे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link