सपने में देखी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड की शादी, जानें किस बात का है संकेत
हर कोई सपने देखता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. सपने में देखी गई चीजें शुभ या अशुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं. अगर सपने में आप खुद की शादी देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसके मतलब के बारे में बताया गया है.
स्वप्न शास्त्र
हर कोई सपने देखता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है.
सपनों का संकेत
सपने में देखी गई चीजें शुभ या अशुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं.
सपने में खुद की शादी देखना
अगर सपने में आप खुद की शादी देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसके मतलब के बारे में बताया गया है.
क्या है अर्थ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद की शादी होती देख रहे हैं तो इसे अशुभ माना जाता है.
परेशानी का सामना
इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आप किसी बड़ी मुसीबत का सामना करन पड़ सकता है.
बिजनेस में नुकसान
स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने को देखने से करियर और बिजनेस में भी नुकसान हो सकता है.
रिश्तेदार की शादी
वहीं, अगर आप किसी रिश्तेदार की शादी सपने में देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है.
धन लाभ
यह सपना देखने से आपको जीवन में धन लाभ मिल सकता है या मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
पार्टनर की शादी
प्रेमी-प्रेमिका की शादी सपने में देखना भी शुभ माना जाता है. आने वाले समय में आपका रिश्ता दांपत्य जीवन में बंध सकता है.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.