IPL ऑक्शन से पहले ही ये बड़े खिलाड़ी हुए आउट! 2 करोड़ के बेस प्राइज वाला ये भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

आईपीएल 2024 के लिए 16 दिसंबर 2023 को दुबई मे मिनी ऑक्शन होगा. जहां कुल 333 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. लेकिन आईपीएल के अगले सीजन के लिए कई बड़े खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे. इसमें भारतीय प्लेयर्स भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन से बड़े खिलाड़ी हैं.

1/9

आईपीएल 2024 के लिए 16 दिसंबर 2023 को दुबई मे मिनी ऑक्शन होगा. जहां कुल 333 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. 

 

2/9

इस सीजन 10 टीमें कुल 77 स्लॉट के लिए बोली लगाती नजर आएंगी. इसमें 2 करोड़ रुपये बेस प्राइज वाले 23 प्लेयर हैं. जबकि 13 प्लेयर्स का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है.

 

3/9

लेकिन आईपीएल के अगले सीजन के लिए कई बड़े खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे. इसमें भारतीय प्लेयर्स भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन से बड़े खिलाड़ी हैं. 

 

4/9

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपना नाम आईपीएल 2024 ऑक्शन से वापस ले लिया है. उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्डकप के वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला किया. 

 

5/9

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उनको रिलीज कर दिया था. वर्कलोड के चलते वह इस सीजन नहीं दिखेंगे. 

 

6/9

जो रूट

इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी जो रूट भी  आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 

 

7/9

केधार जाधव

टीम इंडिया का हिस्सा रहे केदार जाधव भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था, लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ. 

 

8/9

लिटन दास

बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास का नाम भी आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में नजर नहीं  आएगा. 

 

9/9

धवल कुलकर्णी

भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी आईपीएल 2024 में नहीं दिखाई देंगे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link