कौन हैं यूपी-उत्तराखंड के वो 2 उम्मीदवार, जो देश के टॉप-5 धनवान प्रत्याशियों में शुमार
लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. चुनावी की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों ने ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. देश के टॉप 5 धनवान प्रत्याशियों में यूपी उत्तराखंड के दो प्रत्याशी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. चुनावी की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों ने ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
धनी उम्मीदवार
चुनावी मैदान में कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो न केवल सियासी ताकत रखते हैं बल्कि उनके अकूत संपत्ति के मालिक भी हैं.
देश के सबसे अमीर प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. पहले चरण में देश के सबसे अमीर प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के आधार पर पहले चरण के टॉप-5 उम्मीदवारों के नाम की सूची शेयर की है.
यूपी-उत्तराखंड के प्रत्याशी का नाम
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण के टॉप-5 प्रत्याशियों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एक-एक उम्मीदवार का नाम भी शामिल है.
नकुलनाथ सबसे धनी प्रत्याशी
देश के सबसे धनी प्रत्याशी की सूची में पहला नाम मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे नकुलनाथ का है. उनकी संपत्ति करीब 716 करोड़ रुपये है.
अशोक कुमार
तमिलनाडु की इरोड से AIDMK से चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार दूसरे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 662 करोड़ रुपये है.
देवनाथन यादव टी
सबसे धनी उम्मीदवार में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु के ही शिवगंगा से बीजेपी उम्मीदवार देवनाथन यादव टी हैं. उनकी संपत्ति करीब 304 करोड़ रुपये है.
राज्य लक्ष्मी शाह
देश के सबसे दौलतमंद प्रत्याशियों में चौथे नंबर पर उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह हैं. उनकी संपत्ति 206 करोड़ है.
माजिद अली
पांचवें नंबर पर देवबंद से बसपा उम्मीदवार माजिद अली हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 159 करोड़ घोषित की है.