ये यूनिवर्सिटी देती हैं IAS-IPS की फ्री कोचिंग, फिर कोचिंग सेंटर्स में लाखों रुपये क्यों फूंकना

UPSC Free Coaching: भारत में हर साल लाखों की संख्या में अभ्‍यर्थी IAS और IPS बनने का सपना संजोते हैं. लेकिन UPSC की महंगी कोचिंग के चलते कई बार होनहार अभ्यर्थी को पढ़ाई और कोचिंग बीच में छोड़ दोनी पड़ती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसे संस्थानों के बारे में जो IAS और IPS की फ्री कोचिंग देते हैं. जानिए कैसा करना है आवेदन.

राहुल मिश्रा Jul 31, 2024, 18:30 PM IST
1/8

ये यूनिवर्सिटी देती हैं IAS-IPS की फ्री कोचिंग, फिर कोचिंग सेंटर्स में लाखों रुपये क्यों फूंकना

2/8

जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एक ऐसी सरकारी यूनिवर्सिटी है जो विद्यार्थियों को यूपीएससी की फ्री कोचिंग छात्रों को देते हैं. यहां पर कोचिंग के साथ साथ रहने के लिए आवास भी मिलते हैं. इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. 

3/8

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

यूपी का काशी में स्थित में यह यूनिवर्सिटी भी सिविल सेवा के लिए फ्री में कोचिंग करवाता है. यूनिवर्सिटी में कुल 100 सीटें हैं. जहां दाखिला लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा देनी होती है. 

4/8

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

यूपी के प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस SC और OBC वर्ग के छात्रों को यूपीएससी की कोचिंग मुफ्त में मुहैया करवाती है. यहां पर भी मात्र 100 सीटें ही हैं. यहां पर बी कोचिंग लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी.

5/8

बाबा भीमराव साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी भी एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को सिविल सेवा के परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग देती है. 

6/8

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को सिविल सेवा के परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग देती है. यहां पर कुल सीटों की संख्या 100 है.

7/8

इग्नू

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी भी एससी वर्ग के छात्रों के लिए फ्री में यूपीएससी की कोचिंग देती है. यहां भी कुल 100 सीटें हैं. 100 में से 33 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

8/8

अभ्युदय योजना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रमुख उद्देश्य पूरे राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तर और अच्छी गुणवत्ता के साथ कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है. यहां से भी विद्यार्थी UPSC की कोचिंग ले सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link