यूपी को मिलेंगी चार सुपरफास्ट ट्रेनें, आगरा समेत इन शहरों को मिलेंगी तेज रफ्तार की ट्रेनें
आगरा से झांसी तक ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आगरा से झांसी की ओर जाने वाली चार ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाया जा रहा है. इसके बाद इन यात्रियों का समय तो बचेगा, लेकिन किराये के तौर पर जेब भी ढीली होगी. रेलवे ने इसका प्लान तैयार कर लिया है.
चार ट्रेनें सुपरफास्ट बनेंगी
दरअसल, रेलवे पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मुंबई सीएसटी-अमृतसर और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन करने जा रहा है.
कब सुपरफास्ट का दर्जा
इंडियन रेलवे एक जनवरी 2025 से इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट का दर्जा देने की घोषणा कर दिया है.
गति बढ़ाने की तैयारी
रेलवे बोर्ड से सुपरफास्ट का दर्जा मिलने के बाद इन ट्रेनों की औसत गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.
वर्तमान इन ट्रेनों की स्पीड
अभी वर्तमान में इन ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. स्पीड बढ़ने से यात्रियों के समय की बचत होगी.
सुपरफास्ट का दर्जा
हालांकि, इन ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा मिलने के बाद आगरा से झांसी की ओर सफर भी महंगा हो जाएगा.
कितना किराया होगा
रेलवे के मुताबिक, फर्स्ट एसी से लेकर जनरल तक किराया 20 से 60 रुपये तक बढ़ जाएगा.
सफर महंगा हो जाएगा
इन ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा मिलने के बाद यात्रियों के किराये में करीब 25 से 60 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.
एक घंटे में तय होगा सफर
सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा मिलने के बाद ग्वालियर से झांसी तक का सफर सिर्फ एक घंटे में तय किया जा सकेगा.
अभी दो से तीन घंटे का सफर
अभी इन ट्रेनों में ग्वालियर से झांसी तक का सफर पूरा करने में करीब 2 से तीन घंटे का समय लग जाता है.
जनरल कोच का किराया?
सुपरफास्ट का दर्जा मिलने के बाद जनरल कोच से सफर करने में 20 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.
स्लीपर और थर्ड एसी का किराया
वहीं, स्लीपर और थर्ड एसी कोच का किराया 45 रुपये तक बढ़ सकता है. रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है.
फर्स्ट और सेकंड एसी का किराया
सेकंड और फर्स्ट एसी कोच का 60 रुपये तक किराया बढ़ जाएगा. जनवरी तक इन ट्रेनों में सफर आसान हो जाएगा.