बसंत पंचमी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
बसंत पंचमी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयाग के संगम में डुबकी लगाई. वह सुबह-सुबह संगम के अरैल घाट पहुंचे और गंगा स्नान किया.
गंगा स्नान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ''बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर पावन त्रिवेणी में स्नान और संगम तट पर आरती तथा पूजन अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.''
बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर पावन त्रिवेणी में स्नान और संगम तट पर आरती तथा पूजन अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/8D2AVpkL3b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2020
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को ही गंगा यात्रा के साथ प्रयागराज पहुंत गए थे. उन्होंने शाम को ही संगम घाट पर गंगा आरती की थी.
इससे पहले बुधवार रात को प्रयागराज में ही सीएम योगी ने संगम तट पर आरती की थी. आरती के बाद सीएम योगी ने ट्वीट भी किया था.
गंगा पूजन और गंगा आरती के बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेले में बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली. साथ ही बलून उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया.
गंगा स्नान के बाद सीएम योगी ने स्टीमर से गंगा सफाई का जायजा भी लिया. इसके बाद अरैल घाट पर मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन किया और गंगा आरती की.
इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.