बसंत पंचमी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

बसंत पंचमी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयाग के संगम में डुबकी लगाकर लोगों की खुशहाली और समृद्धि के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा.

Thu, 30 Jan 2020-1:25 pm,
1/8

बसंत पंचमी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयाग के संगम में डुबकी लगाई. वह सुबह-सुबह संगम के अरैल घाट पहुंचे और गंगा स्नान किया.

2/8

इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

3/8

गंगा स्नान के बाद सीएम योगी ने स्टीमर से गंगा सफाई का जायजा भी लिया. इसके बाद अरैल घाट पर मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन किया और गंगा आरती की.

4/8

गंगा पूजन और गंगा आरती के बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेले में बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली. साथ ही बलून उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया.

5/8

इससे पहले बुधवार रात को प्रयागराज में ही सीएम योगी ने संगम तट पर आरती की थी. आरती के बाद सीएम योगी ने ट्वीट भी किया था.

6/8

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को ही गंगा यात्रा के साथ प्रयागराज पहुंत गए थे. उन्होंने शाम को ही संगम घाट पर गंगा आरती की थी.

7/8

गंगा स्नान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया. उन्होेंने लिखा, ''बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर पावन त्रिवेणी में स्नान और संगम तट पर आरती तथा पूजन अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.''

 

बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर पावन त्रिवेणी में स्नान और संगम तट पर आरती तथा पूजन अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/8D2AVpkL3b

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2020

8/8

बुधवार शाम को गंगा आरती के बाद उन्होंने लोगों की समृद्धि के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा था. उन्होंने ट्वीट किया, ''प्रयागराज की पावन धरती पर संगम तट पर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होने से मन को अनिर्वचनीय एवं दिव्य अनुभूति हुई. मां गंगा से प्रार्थना है कि वे सभी को अपने वात्सल्य एवं आशीर्वाद से सिंचित कर समृद्धि प्रदान करें.''

 

प्रयागराज की पावन धरती पर संगम तट पर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होने से मन को अनिर्वचनीय एवं दिव्य अनुभूति हुई। माँ गंगा से प्रार्थना है कि वे सभी को अपने वात्सल्य एवं आशीर्वाद से सिंचित कर समृद्धि प्रदान करें। जय गंगा मइया। pic.twitter.com/iN6ygKklxN

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2020

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link