यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट आया, जानें कितने महीने ट्रेनिंग, सिपाही की कितनी सैलरी और भत्ते

यूपी पुलिस की सबसे बड़ी परीक्षा का रिजल्‍ट गुरुवार 21 नवंबर को जारी कर दिया गया है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने कटऑफ भी जारी कर दिया है. दिसंबर के तीसरे सप्‍ताह या जनवरी के पहले सप्‍ताह में फ‍िजिकल टेस्‍ट कराया जा सकता है.

अमितेश पांडेय Fri, 22 Nov 2024-6:10 pm,
1/10

यूपी पुलिस का कटऑफ

यूपी पुलिस रिजल्‍ट के साथ कटऑफ भी जारी कर दिया गया है. सामान्‍य वर्ग के लड़कों का कटऑफ 214, महिलाओं का 203 कटऑफ गया है. वहीं, ईडब्लूएस में लड़कों का कटऑफ 187 और लड़कियों का 180 गया है. 

2/10

कितना गया कटऑफ

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का कटऑफ 198 और लड़कियों का 189 गया है. एससी वर्ग में लड़के का 178, लड़कियों का 169 नंबर गया है. एसटी वर्ग में लड़कों का 146, लड़कियों का 136 नंबर गया है. 

3/10

नवंबर में रिजल्‍ट जारी

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के 62,424 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में परीक्षा कराई गई थी. इसके बाद नवंबर महीने में रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले फरवरी में हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 

4/10

कितनी योग्‍यता (Educational Qualifications)

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए. 

5/10

देखें कांस्‍टेबल की सैलरी (UP Police Constable Salary)

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल को बेहतरीन सैलरी मिलती है साथ ही उन्‍हें कई भत्‍ते भी मिलते हैं. उनका ग्रेड पे 2000 होगा. इसके अलावा वेतनमान 5,200 से 20,200 तक होगा. यूपी पुलिस कांस्‍टेबल को ₹21,700 का निश्‍चित वेतन मिलेगा. 

6/10

कितना मिलता है वेतन

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल को उनके मूल वेतन के साथ साथ 7वें वेतन आयोग के मुताबिक भत्‍ते व अन्‍य लाभ भी मिलेंगे. इसमें कई तरह के भत्‍ते शामिल होते हैं. 

7/10

महंगाई भत्‍ता और बहुत कुछ

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल को डियरनेस अलाउंसेस (DA), मेडिकल अलाउंसेस, लीव इनकैशमेंट, हाउस रेंट अलाउंसेस (HRA),डेटाचमेंट अलाउंसेस, हाई एल्‍टीटयूट अलाउंसेस, ट्रैवेल अलाउंसेस (TA),सिटी कंपेंसटरी अलाउंसेस, अन्‍य अलाउंसेस भी मिलते हैं.

8/10

कितनी लगानी होगी दौड़

पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. फ‍िजिकल टेस्‍ट के बाद ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. 

9/10

हाइट कितनी होनी चाहिए

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 160 सेंटीमीटर निर्धारित है.

10/10

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link