UP T20 League 2024: यूपी के IPL का आगाज, नीलामी में 90 खिलाड़ियों पर भारी पड़े भुवनेश्वर
क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. आईपीएल की तरह उत्तर प्रदेश में भी टी20 का तड़का लगने जा रहा है. यूपीसीए ने 171 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की थी, जिसमें से 91 प्लेयर्स की नीलामी हुई है.
टी20
क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. आईपीएल की तरह उत्तर प्रदेश में भी टी20 का तड़का लगने जा रहा है.
यूपी टी20 लीग
उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दूसरे संस्करण का आगाज होने जा रहा है. लीग की शुरुआत 25 अगस्त से होगी.
दिखेंगे कई सितारे
लीग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला से लेकर यश दयाल सहित कई खिलाड़ी नजर आएंगे.
खिलाड़ियों की नीलामी
यूपीसीए ने 171 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की थी, जिसमें से 91 प्लेयर्स की नीलामी हुई है.
भुवी सबसे महंगे खिलाड़ी
ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार पर सबसे बड़ी बोली लगी. लखनऊ फाल्कन ने 30.25 लाख में उनको खरीदा.
शिवम मावी
शिवम मावी पर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उनको 20.5 लाख में काशी रुद्रा ने खरीदा है.
चावला की चमक फीकी
वहीं, अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को नोएडा किंग्स ने बेस प्राइज 7 लाख में खरीदा है.
यश दयाल
समीर रिजवी को 5.40 लाख में लखनऊ फाल्कन और यश दयाल को 7 लाख में गोरखपुर लायंस ने खरीदा.
अंकित राजपूत
आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी से खेल चुके गेंदबाज अंकित राजपूत पर 5 लाख रुपये की बोली लगी है.
ये टीमें ले रहीं हिस्सा
लीग में 6 टीम लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रुद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स शामिल हैं.