उत्तराखंड के छोटे शहरों से निकले ये फेमस यूट्यूबर, हर महीने लाखों की कमाई
Uttarakhand Famous Youtubers: आज कल की दुनिया में लोग डिजिटल मीडिया पर पेमस होने के लिए तरह-तरह की वीडियो बना रहे हैं. कुछ लोग इनमें ब्लॉग बना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग डांस और एक्टिंग की वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
उत्तराखंड के छोटे शहरों से निकले ये फेमस यूट्यूबर, हर महीने लाखों की कमाई
सौरव जोशी
देश के छोटे बच्चों में सौरव जोशी एक जाना माना नाम है. उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले सौरव जोशी डेली ब्लागिंग के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं.
कमाई
अपने ब्लॉग के जरिए सौरव जोशी अपने परिवार और रोजाना की दिनचर्या और लाइफस्टाइल दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर सौरव के 42 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं. मीडिया रिर्पोट के अनुसार सौरव हर महीने 60 से 80 लाख रुपये की कमाई करते हैं.
अनुराग डोभाल
अनुराग डोभाल भारत देश के नंबर 1 मोटो ब्लॉगर हैं. उनका यूट्यूब चैनल का नाम UK07 Rider है. अभी कुछ समय पहले अनुराघ बिगबॉस 17 में भी नजर आए थे.
कमाई
अनुराग के यूट्यूब पर 7.62 मिलियन सबस्क्राइबर हैं. तो वहीं एक मीडिया रिर्पोट के अनुसार अनुराग हर महीने 10 से 15 लाख रुपये की कमाई करते हैं.
तनु रावत
उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश की तनु रावत एक फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं. इनका भारत में फेमस होने का कारण इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स हैं.
फॉलोअर्स
आपको बता दें कि तनु रावत के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलीयन तो वहीं यूट्यूब पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही तनु रावत हिंदी, हरयाणवी, राजस्थानी गानों की एल्बम में कान कर चुकी हैं.
भावना चुफाल
भावना चुफाल को प्रसिद्धी उनकी टिक टॉक वीडियोज से मिली थी. जिसके अंदर भावना ने अपने एक्टिंग के जरिए हर किसी को अपना पेन बनाया है.
सोशल साइट्स
आजकल भावना चुफाल यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. यहां पर भावना गढ़वाली और कुमाउंनी गीतों पर अदाकारी करते हुए अपनी वीडियोड डालती हैं.
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.