कौन हैं राजघराने की बेटी से शादी करने वाले आदित्य यादव, जिसने बढ़ा दी अखिलेश की टेंशन
इन दिनों यूपी की बदायूं लोकसभा सीट चर्चा में है. वजह, समाजवादी पार्टी में आपसी कलह हो सकती है. दरअसल, सपा का गढ़ कहे जाने वाले बदायूं लोकसभा सीट पर सपा अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई है.
बदायूं लोकसभा सीट
पिछले दिनों सपा सूत्रों द्वारा खबरें आईं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता व चाचा शिवपाल यादव को बदायूं लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि बाद में इसकी पुष्टि भी कर दी गई.
शिवपाल की नाराजगी
सपा प्रत्याशियों की सूची आई तो शिवपाल यादव को बदायूं से चुनाव लड़ने को कहा गया. इसके बाद शिवपाल नाराज हो गए.
आदित्य यादव का नाम
खबरें आई कि शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव लड़ने पर इनकार कर दिया है. वह इसी सीट से अपने बेटे आदित्य यादव को लड़ाना चाहते हैं.
कौन हैं आदित्य यादव
आदित्य यादव को सपा का युवा नेता बताते हुए चुनाव लड़ाने की बात सामने आई. माना जा रहा है कि सपा यहां से प्रत्याशी बदल भी सकती है. तो आइये जानते हैं कौन हैं शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव.
राजघराने से रिश्ता
दरअसल, सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव पहली बार राजघराने की बेटी राजलक्ष्मी से शादी कर सुर्खियों में आए थे.
माता-पिता
जानकारी के मुताबिक, राजलक्ष्मी के पिता संजय सिंह हैं और मां शारदा कुंवर सिंह. शारदा कुंवर सिंह राजपूताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं.
नाना एमएलए
आदित्य यादव की पत्नी राजलक्ष्मी के नाना राजा कुंवर नारायण सिंह जूदेव 3 बार विधायक भी रह चुके हैं.
शारदा देवी मंदिर
बताया जाता है कि मैहर में प्रसिद्ध शारदा देवी के मंदिर का जीर्णोद्धार इसी परिवार ने कराया था.
लखनऊ यूनिवर्सिटी
राजलक्ष्मी सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमए किया है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी यहीं से पढ़ाई की है.
इफको बोर्ड के डायरेक्टर
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी की शादी साल 2016 में हुई थी. आदित्य यादव इफको बोर्ड के सबसे युवा डायरेक्टर भी हैं.