लगातार 3 बार प्रधानमंत्री रहकर भी क्यों नेहरू से पीछे रह जाएंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त होने के बाद मोदी सरकार 3.0 की ताजपोशी की कवायद शुरू हो गई है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल ने अपना नेता चुन लिया है.
एनडीए की वापसी
लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त होने के बाद मोदी सरकार 3.0 की ताजपोशी की कवायद शुरू हो गई है.
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल ने उनको अपना नेता चुन लिया है.
रिकॉर्ड
निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उनके पहले यह रिकॉर्ड पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है.
नेहरू से पीछे
नरेंद्र मोदी भले ही लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हों लेकिन वह पंडित नेहरू से पीछे ही रह जाएंगे. आइए जानते हैं क्यों?
2014 में पहली बार पीएम
2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, जनता ने पूर्ण बहुमत से बीजपी की सरकार बनाई. मोदी सरकार ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया.
2019 में
इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में भी जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया और लगातार दूसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. यह कार्यकाल 2024 तक चला.
तीसरी बार पीएम
एनडीए को 2024 में भी पूर्ण बहुमत मिला है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, ऐसे में उनका कार्यकाल 2029 तक चलेगा.
15 साल प्रधानमंत्री
यानी बतौर प्रधानमंत्री उनका कार्यकाल 15 साल का रहेगा. लेकिन इस बार वह गठबंधन से प्रधानमंत्री होंगे. पंडित नेहरू मेजॉरिटी से प्रधानमंत्री बने थे.
नेहरू 17 साल रहे पीएम
आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने पंडित नेहरू 17 साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे. वह 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री रहे.
कितने दिन कार्यकाल
पीएम मोदी का दिन के हिसाब से कार्यकाल देखें तो 8277 दिन रहा. जबकि जवाहर लाल नेहरू 6130 दिन प्रधानमंत्री रहे.