Year Ender 2023: जूनियर महमूद से सतीश कौशिक तक, साल 2023 में दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे
साल 2023 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए दुख भरा रहा. इस साल कई जाने-माने सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कुछ ऐसे भी सितारे रहे, जिनके अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया. चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जो इस साल दुनिया को अलविदा कह गए.
सतीश कौशिक
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 9 मार्च को 66 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश के मौत की वजह सडन कार्डियक अरेस्ट बताया गया था. सतीश का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की. इसके साथ ही कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया.
समीर खाखर
बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर समीर खाखर का 15 मार्च को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते निधन हो गया था. उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया था.
आकांक्षा दुबे
25 अप्रैल को सारनाथ के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी. अभिनेत्री के परिजनों ने भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. मामले में जांच जारी है.
आदित्य सिंह राजपूत
एक्टर, मॉडल आदित्य सिंह राजपूत 22 मई 2023 को अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. खबर थी कि एक्टर की मौत के पीछे ड्रग्स का ओवरडोज था.
नीतीश पांडेय
फेमस शो 'अनुपमा' में किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे का 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. एक्टर की उम्र 51 साल थी.
वैभवी उपाध्याय
'साराभाई वर्सेज साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की 23 मई को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. वैभवी अपने मंगेतर के साथ उनकी गाड़ी में हिमाचल प्रदेश की तीर्थन घाटी घूमने जा रही थीं. उसी दौरान उनकी गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 50 फुट गहरे खाई में गिर गई.
गुफी पेंटल
बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' (1980) में शकुनि का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल ने 5 जून को 2023 को आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 78 साल थी. उनकी मौत हेल्थ इश्यूज और हार्ट फेल होने के कारण हुई थी.
नितिन देसाई
मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त को एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. खबरों के मुताबिक, नितिन ने करोड़ों का कर्ज ले रखा था जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे. इसी से तंग आकर उन्होंने सुसाइड कर लिया.
दिनेश फड़निस
सोनी टीवी के मशहूर क्राइम शो सीआईडी में इंसपेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का 5 दिसंबर को निधन हो गया. एक्टर की उम्र 57 साल थी. उनकी मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर थी.
जूनियर महमूद
बॉलीवुड के फेमस एक्टर जूनियर महमूद का कैंसर से जंग के बाद 8 दिसंबर 2023 को निधन हो गया. उनका असली नाम नईम सैय्यद था. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.