Mother`s Day 2024: गिफ्ट छोड़िए.. मां को एक्स्ट्रा स्पेशल फील कराएंगे ये छोटे-छोटे सरप्राइज
सब जानते हैं कि मां के लिए उसके बच्चे कितने चहेते होते हैं. अगर इस मदर्स डे आप ये नहीं सोच पा रहे हैं कि अपनी मम्मी को क्या सरप्राइस गिफ्ट दें? चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे सरप्राइज गिफ्ट्स के बारे में जिसको देखकर आपकी मां बहुत खुश हो जाएगी.
मां से प्यार
हर शख्स मां-बाप से सबसे ज्यादा प्यार करता है. मां उसकी सबसे प्यारी होती है. जिसके लिए वो कुछ भी कर सकता है.
मां को क्या गिफ्ट दें?
सब जानते हैं कि मां के लिए उसके बच्चे कितने चहेते होते हैं. अगर इस मदर्स डे आप ये नहीं सोच पा रहे हैं कि अपनी मम्मी को क्या सरप्राइस गिफ्ट दें?
सरप्राइज गिफ्ट्स
चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे सरप्राइज गिफ्ट्स के बारे में जिसको देखकर आपकी मां बहुत खुश हो जाएगी.
वक्त बिताएं
लोग अपना ज्यादातर समय फोन और सोशल मीडिया पर ही बिता देते हैं. ऐसे में अगर आप मां को खुश करना चाहते हैं तो मदर्स डे पर उनके साथ बातचीत करें और वक्त बिताएं.
पसंद का खाना
मां के हाथ का खाना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन इस मदर्स डे आप मां की पसंद की कोई डिश बनाकर उन्हें खिला सकते हैं.
फैमिली एल्बम
मदर्स डे पर मां के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो साथ बैठकर फैमिली एलबम भी देख सकते हैं. इससे पुरानी यादें ताजा होंगी.
साथ घूमने जाएं
मदर्स डे पर आप अपनी मां को कहीं अच्छी जगह घूमाने ले जाने का भी प्लान बना सकते हैं.
साड़ी
इसके अलावा मां को गिफ्ट के तौर पर हमेशा ट्रेंड में रहने वाली सिल्क, कांजीवरम, बनारसी, तांत, चंदेरी की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स
मां की स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप उन्हें मदर्स डे के गिफ्ट के तौर पर स्किन केयर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स दे सकते हैं.
स्मार्टवॉच
हेल्दी लाइफ स्टाइल जीवनशैली के लिए मां को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह वॉच उनकी हार्टबीट, पैदल चले कदम और कैलोरी बर्न पर नजर रख सकते हैं.