Pilibhit News: इमरजेंसी गेट के बाहर महिला का प्रसव, 45 मिनट तक गिड़गिड़ाता रहा परिवार, लापरवाही से नवजात ने तोड़ा दम
Pilibhit News: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट पर गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. इससे बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि 108 एंबुलेंस उसको अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर ही छोड़कर भाग गया.
मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट पर गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. इससे बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि 108 एंबुलेंस उसको अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर ही छोड़कर भाग गया. सीएमओ ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले कर गए थे परिजन
दरअसल, पीलीभीत के देवीपुरा गांव की रहने वाली सुमन कुमारी को तेज प्रसव पीढ़ा हुई तो घर में मौजूद सास व ससुर कृष्ण पाल उसे लेकर मेडिकल कॉलेज ले जाते हैं. आरोप है कि 108 एंबुलेंस पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर ही छोड़कर चला गया.
इमरजेंसी गेट पर ही छोड़ गया 108 एंबुलेंस चालक
इसके बाद सुमन को लेकर आने वाले परिवार अपनी बहू को इमरजेंसी गेट के सामने पड़ी बेंच पर ही बैठा दिए. परिजन इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ के सामने गिड़गिडाते रहे, मगर कोई भी सुनने को तैयार नहीं हुआ. इस बीच सुमन ने अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बेंच पर ही बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल में मौजूद महिलाओं ने परिजनों की मदद की.
बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो भी बना लिया. समय से इलाज न मिल पाने की वजह से इमरजेंसी के बाहर ही नवजात ने दम तोड़ दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सुमन को किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले की शिकायत सीएमओ से की गई.
सीएमओ ने जांच के आदेश दिए
सीएमओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल ई रिक्शा से आई थी. अगर अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.