इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी किया नोटिस, दिए हाजिर होने के निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल (Pratap Singh Baghel) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में बचे 22211 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने के आदेश का पालन कर हलफनामा (Affidavit) दाखिल करने या हाजिर होने का निर्देश दिया है.
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल (Pratap Singh Baghel) को नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में बचे 22211 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने के आदेश का पालन कर हलफनामा (Affidavit) दाखिल करने या हाजिर होने का निर्देश दिया है.
'भगवान और धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', यूपी दिवस की पूर्व संध्या पर बोले रवि किशन
आदेश की अवहेलना को प्रथम दृष्टया अवमानना
हाईकोर्ट (High Court) ने नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई की जाए. कोर्ट ने 22 अक्टूबर 19 के आदेश की अवहेलना को प्रथम दृष्टया अवमानना माना है.
अगली सुनवाई 17 फरवरी को
यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने रेखा शाक्या और अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है. याचिका की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
यमुना विकास प्राधिकरण अलीगढ़,आगरा और मथुरा में बनेंगी स्मार्ट सिटी, 15 लाख लोगों को मिलेंगे मकान
WATCH LIVE TV