Pm Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान निधि का पैसा मिलने में आ रही है दिक्कत, तो यहां मिलेगा उसका समाधान
जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किस्त मिली है, लेकिन उनका आधार संख्या या नाम में गलती है, उनकी डिटेल्स संबंधित बैंक से प्राप्त कर उनका सत्यापन कराकर डाटा सही कराने के भी निर्देश दिये गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर 'पीएम किसान समाधान अभियान' 1 मार्च से 3 मार्च तक चलाने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने इससे संबंधित शासनादेश भी जारी किया है. बता दें कि इससे पहले भी 1 फरवरी से 3 फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस पूरे यूपी में लागू किया गया था.
UGC NET 2021: UGC ने बढ़ाई उम्र सीमा, अब इतने साल के कैंडिडेट कर सकते हैं JRF के लिए अप्लाई
मैसेज भेजकर दी जाए जानकारी
अपर मुख्य सचिव कृषि द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने के कारण या आधार के अनुसार नाम सही नहीं होने के कारण पीएम किसान का लाभ नहीं मिल रहा, वे एक से तीन मार्च तक कार्यालय के समय में अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं. इसके लिए कृषि निदेशालय को निर्देश भी दिया है कि जिन लाभार्थियों का आधार इनवैलिड है या नाम मिसमैच है, उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर यह उन्हें यह जानकारी दी जाए.
PM Kisan की 8वीं किस्त चाहिए तो अभी ठीक कर लें ये गलतियां, वरना अटक जाएगा पैसा
अपर मुख्य सचिव कृषि ने कृषि निदेशक और प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश दिया है कि हर विकास खंड पर कृषि तथा अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों को जरूरत के मुताबिक 3 दिन के लिये राजकीय बीज गोदाम पर तैनात किया जाए, जहां किसानों की आधार संख्या और आधार के अनुसार नाम को pmkisan.gov.in पोर्टल पर तुरंत ठीक किया जा सके. जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किस्त मिली है, लेकिन उनका आधार संख्या या नाम में गलती है, उनकी डिटेल्स संबंधित बैंक से प्राप्त कर शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर डाटा सही कराने के भी निर्देश दिये गए हैं.
पवन जल्लाद से भी खतरनाक था नाटा मल्लिक, फांसी की रस्सियों के ताबीज़ बना कर बेचता था
किसानों की अन्य समस्याओं का भी होगा समाधान
Pmkisan.gov.in पर जनपदीय उप कृषि निदेशक के लॉगिन के अंदर इनवैलिड आधार करेक्शन और आधार के अनुसार नाम संशोधन की प्रगति प्रदर्शित होती है, उस पर प्रदर्शित हो रही सूचना के अनुसार रोजाना सभी मामलों का समाधान किया जाएगा. साथ ही अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में किसान मदद ले सकते हैं.
सफेद मोर के खूबसूरती का वीडियो हो रहा Viral, बार-बार देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप
WATCH LIVE TV