नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर, 2020 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपको यह पैसा मिलेगा या नहीं तो आप अपना स्टेट्स नीचे दिए गए विकल्पों के माध्यम से चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों से करेंगे बातचीत
पीएम मोदी आयोजन के दौरान छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे. पीएम किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न अन्य कदमों के बारे में अपने अनुभव साझा भी करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.


वेबसाइट पर जाकर चेक करें अपना नाम


1. सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
2. इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा, इसे क्लिक करें
3. इसके बाद Beneficiary Status को क्लिक करें
4. अब आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.


इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं. अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है तो आपका नाम मिल जाएगा.


मोबाइल ऐप के जरिए चेक करें अपना नाम
इसके अलावा आप Mobile App के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपको लिस्ट में नाम है या नहीं है. PM Kisan Mobile App को डाउनलोड करें और यहां पर भी वही सब जानकारी भरें. आपको तुरंत पता चल जाएगा की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) भारत सरकार की एक स्कीम है. इस स्कीम के तहत किसानों आर्थिक मदद दी जाती है. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 6000 रुपये की मदद दी जाती है. इसके तहत, हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन इंस्टालमेंट ट्रांसफर किए जाते हैं.


WATCH LIVE TV