आगरा:  लखनऊ के बाद योगी सरकार ने आगरा के निवासियों को मेट्रो रेल की सौगात दी है. सोमवार को PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.  इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.  आइए जानते हैं पीएम और सीएम ने अपने संबोधन में क्या खास बातें कहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: ट्रैक्टर में लगा AC, सड़क पर धरना, देखिए किसानों की शान-ओ-शौकत वाला प्रदर्शन

पीएम मोदी की बड़ी बातें 
PM मोदी ने कहा कि सपने देखने से काम नहीं चलता है, उसे पूरा करना पड़ता है, उन्होंने अपने संबोधन में एक्सप्रेस वे से लेकर मेट्रो तक की बातें कीं. आइए जानते हैं उनके संबोधन की प्रमुख बातें-
- आगरा के पास बहुत पुराना इतिहास है. अब ये शहर 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने की तैयारी कर रहा है.
- मेट्रो से जुड़ने वाला आगरा यूपी का 7वां शहर है.
- यह 8 हजार करोड़ से अधिक का मेट्रो प्रॉजेक्ट है. इससे स्मार्ट सुविधाओं विकसित होंगी.
- मेट्रो कोच भी मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बन रहे हैं.
- 450 किलोमीटर से ज्यादा लाइन देशभर में ऑपरेशनल हैं.
- पिछले सालों में जिस स्पीड से मेट्रो रेल पर काम हुआ, वो सरकार की मंशा को दर्शाता है.
- दिल्ली से मेरठ तक का 14 लेन का एक्सप्रेस वे जल्द ही सेवा देने लगेगा.
- आज के नए भारत के सपने उतने ही विराट हैं.
- सपने देखने से काम नहीं चलता, बल्कि साहस से पूरा करना होता है. 


पहले लव कपल को खोजकर पकड़ा, फिर कराई शादी, जानिए- क्यों हो रही बस्ती पुलिस की तारीफ


सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार 
सीएम योगी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी का स्वागत किया और आभार भी जताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी सरकार कैसे विकास कार्यों को लगातार अंजाम दे रही हैं. आइए जानते हैं उनके संबोधन की प्रमुख बातें- 
-पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर किया जा रहा है 
- मेट्रो जैसी सुविधाओं के लिए पीएम ने जो प्रयास किए, उनसे ही लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, नोएडा कानपुर में काम का शुभारंभ हो पाया है. 
- इसके लिए पीएम मोदी ने 6 वर्षों तक काम किया. 
- यूपी मेट्रो का व्यापक प्रसार हुआ है. 
- नए भारत को दुनिया में शीर्ष पर प्रदर्शित करने के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं. 
- कोरोना काल में शासन की कल्याणकारी योजनाओं और आत्मनिर्भर भारत पर तेजी से काम हुआ है. 


WATCH LIVE TV