PM Modi Contact No.: वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर बात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन नंबर से लेकर ईमेल आईडी तक सबकुछ सार्वजनिक है. ऐसे में अगर अपने प्रधानमंत्री से कुछ शिकायत या सलाह देना चाहते हैं तो उनके फोन नंबर पर संपर्क साध सकते हैं. आइये जानते हैं पीएम मोदी का फोन नंबर क्‍या है?.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी से कैसे करें शिकायत? 
पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं. पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर अच्‍छी खासी फैन फॉलोइंग है. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं उन्हें वहां देखने वालों की भीड़ लग जाती है. हर कोई उन्‍हें कुछ न कुछ सुझाव देना चाहता है. पीएम मोदी खुद एक्स पर अपने अकाउंट से 2673 लोगों को फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं समय-समय पर लोगों के सवालों का जवाब भी देते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी से संपर्क करने के लिए उनका फोन नंबर भी सार्वजनिक है. 


पीएम मोदी का फोन नंबर और पता 
देश की संसद की आधिकारिक वेबसाइट Sansad.in पर पीएम मोदी से जुड़ी जानकारी दी गई है. इसमें पीएम मोदी का परमानेंट अड्रेस और फोन नंबर भी दिया है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी का फोन नंबर भी सार्वजनिक किया हुआ है. पीएम मोदी का स्थाई पता- C-1 सोमेश्वर टेनामेंट, रानिप अहमदाबाद गुजरात है. पीएम मोदी के स्थाई पते का फोन नंबर – 8975462014, वर्तमान पता 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली, 110011 और फोन नंबर (011) 23018939 (R), 23012312, 23017660 है. साथ ही उन्‍हें फैक्स नंबर (011) 23010233 (R), 23016857 (O) पर संपर्क साध सकते हैं. 


चुनावी हलफनामे में भी जानकारी 
लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी सीट से नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने एफिडेविट में भी निजी जानकारी शेयर की है.  उन्होंने यह भी बताया था कि उनका वोट गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती के एक बूथ में है. पीएम मोदी ने इस एफिडेविट में अपना फोन नंबर दिया था, जो कि आज भी चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. 


पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट
पीएम मोदी से संपर्क करने के लिए सबसे आसान जरिया सोशल मीडिया है. सभी जानते हैं कि पीएम अपने ट्विटर अकाउंट (PM Modi Twitter) पर कितना सक्रिय रहते हैं. उनके वेरिफाइड अकाउंट पर मैसेज कर आप अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं. 


उनके सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक ये हैं-
1. PM Modi Facebook: www.facebook.com/narendramodi 
2. PM Modi  Twitter: twitter.com/narendramodi
3. PM Modi Youtube: https://www.youtube.com/user/narendramodi 


E-Governance पोर्टल
सोशल मीडिया अकाउंट तो केवल एक ही जरिया है पीएम से संपर्क करने का. इसके अलावा भी कई ऐसे रास्ते हैं, जिनके जरिए आप पीएम मोदी से बात कर सकते हैं. दूसरा तरीका है- E-Governance. इसके लिए आपको pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspxपर जाना होगा. इस पोर्टल पर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई या सुझाव के लिए संदेश भेज सकते हैं या उनसे शिकायत भी कर सकते हैं. 


 


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.