औरैया सड़क हादसे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख, प्रियंका गांधी ने की यह मांग
औरैया सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. प्रियंका गांधी ने हादसे को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए.
औरैया: औरैया सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. प्रियंका गांधी ने हादसे को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने सरकार से मांग की मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक उनके घरों तक पहुंचाया जाए. उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम ने लिखा,''उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
वहीं राहुल गांधी ने भी इस भीषण हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके घायलों और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी ने लिखा, ''उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
वहीं औरैया रोड एक्सीडेंट पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर बसें न चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा, ''#Auraiya की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न उपस्थित कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं? या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा यामवो सब कुछ देख के अनजान बनी हुई है. क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?''
मध्य प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 5 मजदूरों की मौत, 12 गंभीर
इससे पहले प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट करके कहा था, ''सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाया जाए. सभी घायलों का समुचित इलाज हो. और इन सबकी आर्थिक मदद की जाए.''
इससे पहले अखिलेश यादव ने इस हादसे पर लोगों की मृत्यु को हत्या बताया था. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था, ''उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर...सब कुछ देखकर भी...मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है.''