बलरामपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों’ का हिसाब मांग रहे हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजम ने कहा, ‘हम देश के बादशाह से बैंक की लाइन लगने वालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों’ का हिसाब मांग रहे हैं।’ साथ ही आरोप मढ़ा, ‘गंगा और गाय के नाम पर जनता को ठगने वाले मोदी दुनिया के सबसे बडे बीफ सप्लायर के साथ हर तीसरे दिन लंच या डिनर लेते हैं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बादशाह ने ‘छोटा मुंह बड़ी बात’ कहावत का अर्थ ही बदल दिया और ‘इतने बड़े मुंह वाला इतनी छोटी बात कर रहा है।’ आजम ने कहा कि कानपुर रेल हादसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने के सबूत मिलने पर मामले का विरोध पाकिस्तान से ना करके मोदी इसे चुनावी सभाओं में उठा रहे हैं और इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं।


बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमलावर होते हुए आजम बोले, ‘मायावती कहती हैं कि विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट बसपा ने दिया है लेकिन ये टिकट मुसलमानों को जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को जीतने के लिए दिये गये हैं ताकि धर्म निरपेक्ष वोटों का बंटवारा हो जाए और भाजपा जीत जाए।’