सतीश कुमार/रुद्रपुर: लॉकडाउन के चलते मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारें, चर्च बंद किए गए हैं. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय से घर में रहकर इबादत करने की अपील की गई है. बावजूद इसके कुछ लोग प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. रुद्रपुर में मस्जिद में नमाज़ पढ़ाने के लिए एक मौलवी को बुलाया गया था. जिसे पुलिस ने पकड़कर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटीन कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अफसर कैलाश भट्ट ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों द्वारा उत्तरप्रदेश से मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए एक मौलवी को बुलाया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौलवी रईस हसन को पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा


उत्तर प्रदेश से बुलाये गए मौलवी को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटीन कर दिया है. जबकि मौलवी को बुलाने और छुपाने वाले 3 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौलवी और ग्राम प्रधान के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 के तहत मुक़दमा दर्ज  किया है.


wacth live tv: