रुद्रप्रयाग:  करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक भगवान केदारनाथ धाम का प्रसाद अब श्रद्धालुओं को घर बैठे प्राप्त होगा. इसके लिए राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने कवायद तेज कर दी है. उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद के विपणन की ऑनलाइन बिक्री को लेकर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने ई कॉमर्स साइट ऑनलाइन प्रसाद डॉट कॉम का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केदारनाथ प्रसाद को घर बैठे मंगाने के लिए वेबसाइट पर जाकर प्रसाद को खरीदने के लिए अपना नाम मेल और पता देना होगा. प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग मास्टर कार्ड से कर सकते हैं. प्रसाद के डिब्बे में कुल छः सामग्री होगी, जिसमें आठ चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म बद्री केदार कार्ड होगा.


विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अभिनव प्रयास है. कोविड 19 के कारण यात्रा प्रभावित हुई है और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, मगर केदारनाथ प्रसाद की ऑनलाइन उपलब्धता से श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद मिल पायेगा.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब महिलाओं का भी होगा जमीन पर मालिकाना हक, सरकार कर रही है ये बदलाव


मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंतर्गत समूहों द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते यात्रा बाधित हुई है जिस कारण समूहों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसी को ध्यान में रखते हुए विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हिलांस केदारनाथ प्रसाद की ऑनलाइन विपणन का शुभारंभ किया गया.


watch live tv: