प्रयागराज पुलिस लगातार अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी है इसी क्रम में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बाहुबली अतीक अहमद की 3 और संपत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश जारी किया है.प्रयागराज पुलिस की तरफ से झूंसी क्षेत्र की इन 3 संपत्तियों को कुर्क करने के संबंध में जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई थी जिसकी मंजूरी जिलाधिकारी ने दे दी है, वहीं 25 सितंबर तक कुर्की की कार्रवाई कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजनी होगी.आरोप है कि बाहुबली अतीक ने इन संपत्तियों को अपने रसूख और बाहुबल के दम पर अवैध तरीके से अर्जित किया है.आपको बता दें 60 करोड़ की 7 संपत्तियों को प्रसाशन पहले ही कुर्क कर चुका है वहीं कुछ दिन पहले ही बाहुबली अतीक की 6 और संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया था जिसके तहत अबतक अतीक अहमद से जुड़ी चिन्हित 20 संपत्तियों में 16 को कुर्क करने का आदेश जारी हो चुका है जबकि 4 संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की प्रक्रिया जिलाधिकारी के यहां लंबित है वहीं अतीक से जुड़ी तीन संपत्तियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बना प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन, कोई भी जेल उसे रखने से कांपती है


https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/atiq-ahmed-how-becomes-the-most-terrifying-don-of-uttar-pradesh-know-all-about-his-crime-history/742623


अबतक 60 करोड़ की संपत्तियां कुर्क


योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, ऐसे में प्रयागराज पुलिस भी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी हुई है. पुलिस ने अबतक गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली अतीक अहमद की 7 सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की है. अतीक की जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है उसकी अनुमानित कीमत 60 करोड़ है. साथ ही पुलिस 14 सितम्बर तक 6 अन्य सम्पत्तियों को भी कुर्क करने की तैयारी कर रही है.   



पूर्वांचल का बड़ा बाहुबली नाम है अतीक अहमद


अहमदाबाद जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्वांचल और प्रयागराज में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उनका नाम आता रहा है. अतीक अहमद के खिलाफ लखनऊ, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार में भी हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले दर्ज हैं. अतीक के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज में ही दर्ज हैं.अतीक अहमद के सियासी रसूख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ही माफिया को बरेली से प्रयागराज के नैनी जेल भेज शिफ्ट कर दिया गया था. माना जाता है कि उस वक्त अतीक अहमद के सियासी रसूख को भुनाने के लिए सत्ताधारी दल से जुड़े एक कद्दावर नेता के इशारे पर उसे प्रयागराज की जेल लाया गया था, ताकि वह चुनाव को प्रभावित कर सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचा सके. बता दें कि अतीक अहमद एक बार फूलपुर संसदीय सीट से सपा का सांसद रहे हैं, तो वहीं पांच बार शहर पश्चिमी विधानसभा से विधायक भी निर्वाचित हुए हैं.