Amethi/Rahul Shukla: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर फर्जी दारोगा बनकर घूम रहे एक युवक की पोल खुल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया. आरोपी प्रमोद कुमार पांडे, भद्दौर कोदेली गांव का निवासी है, जिसने फर्जीवाड़े से शादी कर लाखों रुपये और ब्रेजा कार दहेज में हड़प ली थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी दारोगा बनकर की शादी
बीएससी पास प्रमोद ने नवंबर 2024 में खुद को पुलिस का दारोगा बताते हुए दादरा गांव की एक लड़की से शादी की. शादी में उसने लड़की के परिवार से 10 लाख रुपये कैश और ब्रेजा कार दहेज में ली. उसने पुलिस की वर्दी और फर्जी आईकार्ड के जरिए अपने गांव और रिश्तेदारों में प्रचार किया कि वह फतेहपुर में तैनात है और रायबरेली में ट्रेनिंग कर रहा है.  


रेलवे स्टेशन पर खुल गई पोल
मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर उसकी हरकतों को देख यात्रियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची और पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसकी असलियत सामने आ गई.  


पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पूछताछ में प्रमोद ने कबूल किया कि वह सिर्फ बीएससी तक पढ़ा है और पुलिस में भर्ती न हो पाने की वजह से फर्जी दारोगा बन गया. उसने वर्दी का रौब दिखाकर शादी और दहेज में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें:  कानपुर के मुस्लिम इलाके में बड़ा धमाका, थर्रा गए मकान, बुजुर्ग के चीथड़े उड़े, बम निरोधक दस्ते ने घेरा घर