Prayagraj News:  उत्तरप्रदेश में आयकर विभाग की ओर से अतीक अहमद की डेढ़ साल पहले माफिया जब्त की गईं छह बेनामी संपत्तियां अब सरकारी हो गई हैं. आयकर विभाग के आदेश को नई दिल्ली के स्थित निर्णायक प्राधिकारी ने सही बताते हुए स्थायी जब्तीकरण का आदेश जारी कर दिया है. इन संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्य 6.35 करोड़ रुपये से अधिक है. अतीक ने इसे अपने गुर्गे मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला के नौकर सूरजपाल के नाम पर खरीदा था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर विभाग की जांच के दौरान पता चला 
अतीक अहमद ने सूरजपाल के नाम पर सारी जमीनों को खरीदा है. आयकर विभाग ने लखनऊ की बेनामी संपत्ति को प्रयागराज में इन छह संपत्तियों को जब्त कर लिया था. विभाग ने जब सूरज पाल के बारे में से जांच की तो पता चला साल 2018 से पहले भी उसके नाम से कई संपत्तियों को खरीदा गया है. सारी संपत्तियों का मालिक होने के बावजूद भी सूरज पाल ने कभी अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया, सूरज पाल ने अपनी 2018 तक 11 संपत्तियों को बेच चुका था. अतीक ने 10 सालों में सूरज के नाम से प्रयागराज के आसपास के इलाकों की जमीन करीब 80 करोड़ रुपये से अधिक की 100 बीघा जमीन खरीदी थी. आयकर विभाग ने अशरफ और सूरजपाल को कई बार नोटिस देकर भी बोला था लेकिन अशरफ जेल में होने की वजह से पेश नहीं हुआ और सूरजपाल ने भी कोई ध्यान नहीं दिया.


इन संपत्तियों को किया था जब्त
आयकर विभाग ने प्रयागराज में बेनीगंज दरियाबाद स्थित तीन संपत्तियों को जब्त किया था. गौसपुर सदर के दो भूखंड और बजहा सदर की एक जमीन को जब्त किया था. पता चला कि इन्हें खरीदने के लिए 2.38 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.