प्रयागराज: हाल फिलहाल में धमकी मिलने की खबरों ने जोर पकड़ा है. अब एक और धमकी को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट को आज बम से उड़ा देने की धमकी दी गई. जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के फोन पर देर रात वॉट्सऐप पर धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है.  आपको बता दें कि आशुतोष श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाही ईदगाह मामले में पक्षकार आशुतोष को आया मैसेज
ध्यान देने वाली बात है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में आज सुनवाई होनी है. लेकिन उससे पहले ही धमकी की खबर का सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आशुतोष ने दावा किया कि वॉयस मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया. मथुरा के आशुतोष पांडेय को सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच वॉट्सऐप पर पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे 6 वॉयस मैसेज भेजे गए. जिसके बाद रात के 2.36 बजे वॉट्सऐप कॉल आई और उस पर भी धमकी दी गई. श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में आशुतोष पक्षकार की भूमिका में हैं.


दावे अनुसार ये है पूरी धमकी 
धमकी के मुताबिक "हाईकोर्ट को क्या तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ाएंगे". ध्यान दें कि दावे अनुसार, 4 से 14 सेकेंड तक के 6 धमकी वाले वॉयस मैसेज भेजे गए. दावे अनुसार धमकी में कहा गया- "हाईकोर्ट तो क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे. तुम में दम नहीं है. तुझे 19 नवंबर को बताएंगे, बम धमाके करेंगे. धमकी में आगे कहा गया कि-  तुझे बम से हाईकोर्ट में उड़ाएंगे. मथुरा, दिल्ली... हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को उड़ाएंग. ये तो एकमुस्त मैसेज था लेकिन 3.02 बजे जो मैसेज भेजा गया उसमें लिखा था कि 19 नवंबर की सुबह में सबसे पहले प्रयागराज स्टेशन इसके बाद हाईकोर्ट को उड़ाएंगे"


और पढ़ें- झांसी में आयुर्वेद का बिजनेस छोड़ बने संन्यासी, प्रभुपाद ने कैसे इस्कॉन की स्थापना की, बनवाए सैकड़ों कृष्ण मंदिर 


और पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दो हफ्तों के लिए SC में सुनवाई टली, केस पर दोनों पक्षों से मांगी लिखित दलील