यूपी का अनोखा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म बीच में और दोनों ओर से गुजरती है ट्रेनें
UP News:उत्तर प्रदेश का ये रेलवे स्टेशन अपने आप में अनोखा है. यह स्टेशन दो लाइनों के बीच में है. यहां से लखनऊ व अयोध्या के लिए रूट अलग होते हैं. ये स्टेशन यूपी के प्रतापगढ़ जिले में है.
Unknown Facst of UP: प्रतापगढ़ के चिलबिला रेलवे स्टेशन का कायापलट होने जा रहा है. फिलहाल इसके री-मॉडलिग को मंजूरी मिल चुकी है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 100 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं. आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन की विशेषता है कि यह स्टेशन ट्रैक के बीच में बना है. यहां एक ओर से से लखनऊ-वाराणसी लाइन गुजरती है वहीं दूसरी ओर से वाराणसी-अयोध्या लाइन. इस स्टेशन से लखनऊ व अयोध्या रूट अलग होते हैं.
फिलहाल यहां तीन प्लेटफार्म ही हैं लेकिन इस रेलवे स्टेशन की हालत बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए इसको नया रूप दिया जाना है. रेलवे का निर्माण विभाग इस स्टेशन का कायापलट करेगा. इस कार्य के लिए टेंडर का काम पूरा हो चुका है.
रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए बहुत से कार्य किए जाने हैं. प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी. नया कार्यालय भवन भी बनेगा.साथ ही साथ नया सिग्नल सिस्टम भी लगेगा. स्टेशन पर फुटओवरब्रिज बनाया जाएगा. जिससे यात्रियों को सुविधा हो जाए. चिलबिला रेलवे स्टेशन का गेट भी शानदार होगा. रेलेव स्टेशन पर रोशनी का बढ़िया इंतजाम किया जाएगा. यहां आने वाले वक्त में सोलर पैनल लगने हैं.
यह भी पढ़ें-
नेहरू–गांधी परिवार : कैसे एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार इलाहाबाद का जाना माना नाम बन गया
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!