Prayagraj Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश, चलती ट्रेन के सामने ट्रैक पर खड़ी कर दी बाइक
Prayagraj News: प्रयागराज के झूंसी इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने वंदे भारत ट्रेन के सामने बाइक छोड़ दी और भाग निकला. रेलवे और पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं और बाइक मालिक की तलाश जारी है.
Prayagraj News: प्रयागराज जिले के झूंसी क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां शुक्रवार शाम वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) के सामने अचानक एक युवक ने अपनी बाइक छोड़ दी और भाग गया. ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई और काफी दूर तक घिसटती रही, जिससे यात्रियों को झटका महसूस हुआ. लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
वंदे भारत के सामने छोड़ी बाइक
घटना उस समय हुई जब वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी. झूंसी स्टेशन के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे. जैसे ही वंदे भारत सामने आई, युवक बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गए. घटना के बाद रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया.
बाइक हटाकर वंदे भारत रवाना हुई
रेलवे का स्टाफ और वंदे भारत का तकनीकी दल घटनास्थल पर पहुंचा और किसी तरह बाइक को इंजन से अलग किया. हालांकि, इंजन के आगे का कैटिल गार्ड कुछ क्षतिग्रस्त हो गया था. जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया और करीब आधे घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंचाई गई. यहां भी ट्रेन का निरीक्षण किया गया ताकि कोई और नुकसान न हो.
अंडरपास निर्माण के बीच बड़ा हादसा टला
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि अंडरपास की छावनी बनाने के लिए रास्ते पर खुदाई की गई थी. इसके बावजूद लोग रेल ट्रैक पार कर रहे थे. वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं, और जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
इसे भी पढे़: यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी