Prayagraj News: प्रयागराज में एक बड़ी पोंजी स्कीम का खुलासा हुआ है. जिसमें पटाखा कारोबारी कादिर और उनके भतीजों आसिफ और कासिफ ने मिलकर लोगों को एक साल में रकम दुगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगे. शाहगंज थाने में इन तीनों के खिलाफ कई पीड़ितों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं. पिछले छह दिनों में ही चार लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे हैं. कई और पीड़ित आने वाले दिनों में अपनी तहरीर दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो सालों से चल रहा था काला कारोबार 
शातिराना तरीके से इन आरोपियों ने शहर में स्पोर्ट्स और व्यापारिक महोत्सव आयोजित कर कई लोगों को इस स्कीम में निवेश करवाया. बीते दो सालों से ये काला कारोबार प्रयागराज में चल रहा था. आरोप है कि मुख्य सरगना कादिर ने सिविल लाइंस स्थित यूपीका हैंडलूम और चौक के नेहरू कॉम्प्लेक्स की अपनी दुकानों से इस ठगी को अंजाम दिया.


महापौर का चुनाव भी लड़ चुका था 
इसके अलावा, इस मामले में यह भी सामने आया है कि कादिर आप के टिकट पर महापौर का चुनाव लड़ चुका है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और अन्य घटनाओं को भी जोड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ सालों में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं. जहां निवेशकों को उच्च रिटर्न का लालच देकर ठगा जाता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. प्रयागराज के कई अन्य इलाकों में ठगी से जुड़े मामलों का खुलासा हो सकता है.


इसे भी पढे़: Bihar Police Accident: दीपावली ड्यूटी पर जा रही बिहार पुलिस की बस का एक्सीडेंट, 29 जवान अस्पताल में भर्ती


इसे भी पढे़: Mau News: घोसी सांसद राजीव राय को अस्पताल का औचक निरीक्षण करना पड़ा भारी, जानें क्यों हुई FIR


डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.