प्रयागराज से बंदूक की नोक पर बीवी को अगवा करने वाला पति गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
![प्रयागराज से बंदूक की नोक पर बीवी को अगवा करने वाला पति गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल प्रयागराज से बंदूक की नोक पर बीवी को अगवा करने वाला पति गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/08/19/3150853-prayagrajnews.jpg?itok=KFu2Wn-K)
Prayagraj News: प्रयागराज में सरेआम दबंग युवक महिला को बंदूक की नोक पर अपने साथ ले गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई.
प्रयागराज में बंदूक की नोक पर पत्नी के बाल खींचकर उसे सरेआम ले जाने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पति मुकेश सोनी और उसके 4 साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर पत्नी को अगवा करने का वीडियो सामने आया था. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पत्नी को सकुशल बरामद किया.
अगवा करने वाले पति और उसके 4 साथी जेल भेज दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हंडिया इलाके की पीड़िता की कुछ साल पहले भदोही के महराजगंज निवासी मुकेश सोनी से शादी हुई थी.शादी के बाद से पत्नी मायके में ही रह रही थी.पति ने पत्नी को जब घर चलने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हुआ. पति मुकेश सोनी ने फिर साथियों के साथ असलहे के दम पर पत्नी को अगवा उठा ले गया.मामले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई. मामले में मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने देर रात पत्नी को सकुशल बरामद किया.