Atiq Ahmed wife Shaista Parveen: माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की लोकेशन ओडिशा (Odisha) में मिली है. सूत्रों के मुताबिक वह कुछ समय पहले यहां शरण लिए हुए थी. बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथियों ने उसको शरण दिलाई थी. पुख्ता सबूतों के साथ सूचना पाने पर एसटीएफ ने ओड़िशा पुलिस को अलर्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक STF की एक टीम वहां पड़ताल कर चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओड़िशा में फरार शाइस्ता की लोकेशन
ऐसा कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन की लोकेशन ओड़िशा में मिली है. वह कुछ समय पहले तक उड़ीसा में छिपी हुई थी. कहा जा रहा है कि पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के साथियों ने उसे छिपने का ठिकाना दिलाया है. STF ने इस तरह की सूचनाओं के बाद ओड़िशा पुलिस को अलर्ट कर दिया. एसटीएफ की एक टीम ने भी वहां पर जाकर पड़ताल की. वहां शाइस्ता तो नहीं मिली पर इस टीम को वहां कई जानकारियां जरूर हाथ लगी. अभी इस बारे में अफसर कुछ नहीं बोल रहे हैं. 


कई बार फैली गिरफ्तारी की अफवाह 
पिछले कुछ दिनों में कई बार सोशल मीडिया पर कभी शाइस्ता तो कभी गुड्डू मुस्लिम के पकड़े जाने की खबरें आती रही. कभी शाइस्ता के विदेश में होने तो कभी उसकी गिरफ्तारी की भी खबर आती. हालांकि इन सभी खबरों का पुलिस अधिकारी खंडन ही करते रहे हैं.


अंडरवर्ल्ड से लेकर सियासी गलियारों में तूल पकड़ने वाले उमेश पाल हत्याकाण्ड के मुख्य शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान और शाबिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है. गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए STF और यूपी पुलिस 14 राज्यों में छापे मार चुकी है.


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!