Raebareli News : रायबरेली जिला जेल में बने प्रोडक्ट प्रयागराज भेजे जाएंगे. ये प्रोडक्ट महाकुंभ में भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. यहां वन जेल वन प्रोडक्ट के अंतर्गत माटी कला से यह कलाकृति बनाई गई है. 13 जनवरी से यह प्रोडक्ट उत्तर प्रदेश कारागार के संयुक्त स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट
संगम नगरी के महाकुंभ में रायबरेली जेल में बने माटी कला प्रोडक्ट की पहली लॉट रवाना कर दी गई है. भेजे जाने वाले प्रोडक्ट में गणेश, लक्ष्मी जी की मूर्ति, हैंगिंग लालटेन, हंस का जोड़ा, घोड़ा गाड़ी, फ्लावर पॉट, बुद्ध की मूर्ति, गमले, रंग-बिरंगे दिए समेत उनमें अनेक प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं. जेल में ''वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मिट्टी की कई आकृतियां बनाई जाती हैं, जिनमें तकरीबन 30 तरह के उत्पाद हैं. 


स्वदेशी उत्पाद अपनाने पर जोर
इन उत्पाद की बिक्री के लिए जेल के बाहर दुकान भी लगाई गई है. इस दुकान पर 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के उत्पाद उपलब्ध हैं. इस अभियान के तहत स्वदेशी उत्पाद अपनाने पर जोर दिया जा रहा है. ये सभी वस्तुएं कैदियों द्वारा बनाई जा रही हैं. यही उत्पाद अब प्रयागराज महाकुंभ में भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनेंगीं.