Prayagraj News: प्रयागराज के शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंदिर से चोरी हुई 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति 8 दिनों के बाद वापस मिल गई है. ये मूर्ति हाईवे के सर्विस मार्ग के बगल से बरामद हुई है. इस मूर्ति के साथ पुलिस को चोर का एक माफीनामा मिला है. जिसमें चोर ने लिखा है कि जब से उसने मूर्ति चुराई है तब से उसे बुरे सपने आ रहे हैं और उसके बेटे की तबीयत भी खराब हो गई है. जिसके चलते वह चुपचाप पत्र के साथ मूर्ति वापस रख गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोर का माफीनामा
चोर ने अपने माफीनामे में लिखा है कि महाराज जी मुझसे बहुत बड़ी भूल हुई, मेरा अनिष्ट हो रहा है, मुझे क्षमा कर देंगे. खालसा आश्रम के मंदिर से राधा-कृष्ण की अष्टधातु से बनी मूर्ति 23 सितंबर की देर रात चोरी हो गई. आश्रम के महंत स्वामी जयराम दास महाराज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस लिखकर जांच की, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पा रहा था.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंदिर में महंत ने पूजा के बाद मूर्ति स्थापित कर दी. एक हफ्ते पूर्व शृंग्वेरपुर धाम के गऊघाट आश्रम स्थित राम-जानकी मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर अब मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे हंडिया-कोखराज के सर्विस मार्ग पर किसी ने मूर्ति देखी और इसकी जानकारी उसने आश्रम के महंत को दी. साथ ही पुलिस को भी बुलाया गया तो पुलिस को एक पत्र मिला. इसमें चोर ने पश्चाताप करने के साथ माफी मांगी. 


यह भी देखें:फर्रुखाबाद में गुस्साए ग्रामीणों ने लेखपाल को गिरा-गिरा कर मारा, बुलडोजर एक्शन के बाद बवाल


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj News हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!