Bhadohi News: यूपी में इधर बुलडोजर पर लगा ब्रेक, उधर सपा विधायक का तीन मंजिला मकान कुर्क करने की तैयारी
SP MLA Zahid Jamal Beg house confiscated: भदोही जिले के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग का आलीशान तीन मंजिला घर अब कुर्क कर दिया जाएगा. दरअसल इस संबंध में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.
भदोही: भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का आलीशान तीन मंजिला आवास जल्द ही कुर्क किया जाएगा. फरार विधायक की पत्नी की उपस्थित न होने पर कुर्की का यह आदेश कोर्ट ने दिया है. आदेश की अवहेलना पर विवेचक की तहरीर पर धारा 209 बीएनएसएस एक्ट के तहत विधायक पत्नी पर एक और एफआईआर की गई है. दरअसल, नौकरानी ने विधायक के इसी आवास में आत्महत्या कर ली थी. इसी के बाद नौकरानी के आत्महत्या और प्रताड़ना केस में विधायक की पत्नी फरार चल रही हैं.
नौकरानी ने फंदे से लटककर दी थी जान
दरअसल, विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास में नौकरानी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग व बेटे जईम बेग के खिलाफ मामले में पुलिस ने बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी व आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ ही अन्य मामलों में केस दर्ज किया था और बेटे की गिरफ्तारी भी की. इसके बाद विधायक ने एमपीएमएल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया और फिलहाल प्रयागराज के नैनी जेल में विधायक और जईम वाराणसी जेल में उनका बेटा बंद है. दूसरी ओर कोर्ट ने फरार पत्नी को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए लेकिन वो उपस्थित नहीं हुई.
जल्द ही आदेश का अनुपालन
नोटिस का समय बीतने के बाद भी कोर्ट में उपस्थित न होने पर विधायक की पत्नी के खिलाफ भदोही कोतवाली के विवेचक कमलेश कुमार ने धारा 209 के तहत केस दर्ज किया. दूसरी ओर कोर्ट के आदेश की अवहेलना के आरोप में मालिकाना मोहल्ले स्थित विधायक की तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया. एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है कि न्यायालय ने भदोही के सपा विधायक के घर के कुर्की का आदेश दिया और जल्द ही आदेश का अनुपालन होगा.
और पढ़ें- केशव का समर्थन और मायावती का आक्रामक अंदाज, एक दिन-एक परीक्षा के आंदोलन की आग तेज
और पढ़ें- Prayagraj News: आंदोलित छात्रों से देर रात मिले डीएम और सीपी, एक परीक्षा एक तारीख पर क्या बनेगी बात