UP Tourism: अयोध्या, मथुरा-काशी संग यूपी का ये जिला बना टॉप टूरिस्ट प्लेस, 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों का महारिकॉर्ड बना
![UP Tourism: अयोध्या, मथुरा-काशी संग यूपी का ये जिला बना टॉप टूरिस्ट प्लेस, 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों का महारिकॉर्ड बना UP Tourism: अयोध्या, मथुरा-काशी संग यूपी का ये जिला बना टॉप टूरिस्ट प्लेस, 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों का महारिकॉर्ड बना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/27/3630500-up-tourism.jpeg?itok=Nuwp3lAj)
UP Latest News: यूपी में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अधिकतर पर्यटकों ने की रुचि और बढ़ी है. आइए, जानें यूपी में पर्यटकों के क्या आंकड़े रहे हैं.
UP Hindi News: उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक अच्छी खबर है. एक साल में यूपी में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे हैं वहीं टूरीज्म के मामले में अयोध्या समेत 5 शहर टॉप पर है. दरअसल पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े इस बात का सबूत हैं. वर्ष 2024 में राज्य में 64.90 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जो 2023 के मुकाबले 16.89 करोड़ अधिक हैं. खास बात यह है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 2024 में करीब 22.69 लाख विदेशी पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया, जबकि 2023 में यह संख्या 16.01 लाख थी.
प्रमुख धार्मिक स्थलों का योगदान
पर्यटन मंत्री ने बताया कि अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.
अयोध्या: 2024 में 16.44 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, जबकि 2023 में यह संख्या 5.75 करोड़ थी. यह 10.68 करोड़ की बढ़ोतरी है.
काशी: 2024 में 11.00 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, 2023 में यह आंकड़ा 10.18 करोड़ था. यह 82.30 लाख की बढ़त है.
मथुरा: 2024 में 9.00 करोड़ श्रद्धालु आए, जबकि 2023 में 7.79 करोड़. यह 1.21 करोड़ की वृद्धि है.
प्रयागराज: 2024 में 5.12 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 5.06 करोड़ था.
विदेशी पर्यटकों का आकर्षण
आगरा विदेशी पर्यटकों का सबसे बड़ा केंद्र बना रहा.
आगरा: 2024 में कुल 1.77 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जिसमें 14.65 लाख विदेशी थे.
वाराणसी: 1.10 करोड़ श्रद्धालुओं में 3.09 लाख विदेशी पर्यटक थे.
कुशीनगर: कुल 22.42 लाख पर्यटकों में 2.51 लाख विदेशी थे.
मथुरा: 9.00 करोड़ पर्यटकों में 1.36 लाख विदेशी थे.
अयोध्या: 16.44 करोड़ पर्यटकों में 26,048 विदेशी पर्यटक थे.
इसे भी पढे़ं: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ को चलेंगी 8 हजार बसें, गोरखपुर-अयोध्या से लेकर नोएडा-गाजियाबाद में बसों का बेड़ा तैयार